जनजीवन ब्यूरो / चंडीगढ़ । 3 राज्यों में हार के बाद बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल करते हुए क्लीन स्वीप किया, जो कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है। हरियाणा के पांच नगर निगम चुनाव परिणामों में बीजेपी ने भारी जीत हासिल की। पांचों सीटों पर तो बीजेपी के प्रत्याशी मेयर बने। बता दें कि हरियाणा के इतिहास में मेयर के चुनाव पहली बार सीधे कराए गए हैं। पांचों निगमों में मेयर पद के लिए 59 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई है, जबकि पार्षद पद के लिए 592 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे।
गौरतलब है कि हरियाणा में आज 5 जिलों करनाल, रोहतक, पानीपत, यमुनानगर और हिसार में हुए नगर निगमों चुनाव की मतगणना हुई। ज्यादातर सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी जीते। करनाल में रेणु बाला, हिसार में गौतम सरदाना, पानीपत में अवनीत कौर, यमुनानगर में मदन चौहान ने मेयर चुनाव जीता।
पानीपत से मेयर प्रत्याशी अवनीत कौर जीत गई हैं। वहीं रोहतक में बीजेपी के मेयर उम्मीदवार मनमोहन गोयल ने जीत दर्ज की है। हिसार में गौतम सरदाना और यमुनानगर में मदन चौहान विजयी रहे हैं। वहीं करनाल में भी बीजेपी ने फतह हासिल की है। यहां बीजेपी प्रत्याशी रेणु बाला गुप्ता ने जीत दर्ज की है। उधर, सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस जीत के लिए सूबे की जनता को बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे 4 सालों के अच्छे कामों का नतीजा है।
उधर, यमुनानगर वार्ड 6 से बीजेपी प्रत्याशी प्रीति जोहर ने जीत दर्ज की है। वहीं करनाल में भी दो वार्डों से बीजेपी के प्रत्याशी जीते हैं। हालांकि यहां एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदावर की जीत हुई है। बता दें कि कांग्रेस ने इस चुनाव में पार्टी चिह्न का इस्तेमाल नहीं करने का निर्णय किया है। वह चुनाव मैदान में उतरे कुछ निर्दलीयों का समर्थन कर रही है।
हरियाणा चुनाव परिणाम
राज्य चुनाव आयुक्त डॉ. दलीप सिंह ने बताया कि 16 दिसंबर 2018 को हुई वोटिंग में करीब 70 फीसद मतदान हुआ था। हिसार में 62.7 फीसदी, करनाल में 61.8 फीसदी, रोहतक में 62.4 फीसदी, यमुनानगर में 65.2 फीसदी और पानीपत में 62 फीसदी वोटिंग हुई।
19 दिसंबर 2018 दिन बुधवार को सुबह आठ बजे से शुरू हो गई थी। सात हजार से अधिक फोर्स मतगणना केंद्रों पर और आसपास तैनात रही। चुनाव पर्यवेक्षक मतगणना के दौरान भी मौजूद रहे। सभी प्रत्याशी भी केंद्र पर मौजूद दिखे।