जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में सीबीआई को बड़ी सफलता मिली है। मुंबई में सीबीआई ने इस मामले में 10 लोगों को हिरासत में लिया है जिनमें से 8 पीएनबी के अधिकारी हैं। सीबीआई के मुताबिक इन्हे फर्जी चिट्ठी जारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इन सभी को 21 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।
आपको याद दिला दें कि 12 दिसंबर को ही इंटरपोल ने पंजाब नेशनल बैंक को करोड़ों रुपये का चूना लगाने वाले हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया। यह नोटिस सीबीआई के अनुरोध पर जारी किया गया।
वहीं महाराष्ट्र की अदालत में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज एक धन शोधन रोकथाम कानून अदालत में हीरा व्यापारी नीरव मोदी के खिलाफ पंजाब नेशनल बैंक को 14,000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी देने का मामला दर्ज कराया है। इस सिलसिले में नीरव के मामा मेहुल चोकसी और कई अन्य बैंक अधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया।
इससे पहले 18 नवंबर को एक विशेष अदालत को चोकसी ने बताया था कि अगर यात्रा के लिहाज से उसकी सेहत ठीक रही तो वह उसके समक्ष पेश होगा। उसके वकील संजय एबोट ने विशेष पीएमएलए न्यायाधीश एम एस आजमी के समक्ष ईडी की याचिका पर सुनवाई के दौरान यह बात कही थी। ईडी ने नये भगोड़े आर्थिक अपराधी अधिनियम के तहत चौकसी को भगोड़ा घोषित करने की मांग की है।
अब सीबीआई द्वारा 10 लोगों की गिरफ्तारी और पुलिस कस्टडी से उम्मीद है की पूछ-ताछ में कोई ठोस सबूत मिले।जिससे नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ मजबूत केस कोर्ट के सामने पेश किया जाए।