जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार की राजनीति में सरगर्मियां बढ़ गई हैं। विपक्षी महागठबंधन की संभावनाएं लगातार होती जा रही हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के सहयोगी रहे राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा विपक्ष के महागठबंधन में शामिल हो गए हैं। इसी को लेकर कुशवाहा, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव, शरद यादव व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी आज ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के दिल्ली स्थित कार्यालय पहुंचे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल भी यहां मौजूद रहे।
देश में अघोषित आपातकाल: तेजस्वी
उपेंद्र कुशवाहा का महागठबंधन में आने पर स्वागत करते हुए तेजस्वी ने कहा कि यह संविधान और देश बचाने की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि इस समय देश में अघोषित इमर्जेंसी है और पीएम मोदी घटक दलों पर भी तानाशाही कर रहे हैं। आरजेडी नेता ने कहा कि यह उनके खिलाफ लड़ाई है, जिन्होंने जनता को सिर्फ और सिर्फ धोखा देने का काम किया, गुमराह करने का काम किया। जनता इन्हें करारा जवाब देगी।
‘नीतीश चाचा ने जनादेश का रेप किया’
तेजस्वी यादव ने कहा कि आज देश के संविधान और संवैधानिक संस्थाओं पर खतरा है। यह लड़ाई उन्हें बचाने का है। आरजेडी नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला। महागठबंधन से नाता तोड़ फिर से एनडीए के साथ सूबे में सरकार बनाने को लेकर तेजस्वी ने कहा कि चाचा नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान किया, जनादेश का रेप किया। उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार कही जाती है लेकिन इसका एक इंजन अपराध में है तो दूसरा इंजन भ्रष्टाचार में है।
‘PM बिहार को दे रहे थे सवा लाख करोड़, जनता मांग रही हिसाब’
प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि चुनाव के दौरान वह बिहार की बोली लगा रहे थे कि कितना दूं, 60 हजार करोड़ या 80 हजार करोड़। आरजेडी नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार को सवा लाख करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था। बिहार की जनता हिसाब मांग रही है, बताइए वे पैसे कहां गए। तेजस्वी ने कहा कि पूर्वोत्तर से लेकर कश्मीर तक, देश के हर हिस्से में एनडीए अपने सहयोगियों को खो रही है। उन्होंने कहा कि जनता ने मूड बना लिया है कि ठगने वालों को करारा जवाब मिलेगा। तेजस्वी ने साथ में यह भी कहा कि संविधान बचाने के लिए हमें अपने-अपने ईगो से समझौता करना चाहिए।
राहुल की कथनी-करनी में अंतर नहीं: कुशवाहा
यूपीए का दामन थामने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए में उनका अपमान हो रहा था। कांग्रेस अध्यक्ष की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। उन्होंने कर्जमाफी का वादा किया था, जिसे कर दिखाया। हाल तक मोदी सरकार में मंत्री रहे कुशवाहा ने प्रधानमंत्री मोदी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी कथनी और करनी में अंतर है। आरएलएसपी प्रमुख ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि बिहार के लोगों को पढ़ाई, दवाई और कमाई के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा….लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’ उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरएलएसपी को कमजोर करने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया। उपेंद्र कुशवाहा ने ऐलान किया कि 2 फरवरी को उनकी पार्टी पटना में आक्रोश मार्च निकालेगी।
सीट शेयरिंग पर सही वक्त पर सही फैसला भी कर लेंगे: गोहिल
बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने बिहार में महागठबंधन के बीच सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि सही वक्त पर सही फैसला होगा। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन विचारधारा से जुड़ा हुआ गठबंधन है। गोहिल ने कहा कि सीट बंटवारें पर कोई दिक्कत नहीं होगी क्योंकि यह मेल कुर्सी या खुदगर्जी के लिए नहीं, विचारधारा के आधार पर है।