जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म को लेकर सियासत शुरु हो गई है। यह फिल्म पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब पर बनी है। गुरुवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के तुरंत बाद बीजेपी ने जहां इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से शेयर किया तो कांग्रेस ने इसे बीजेपी का प्रॉपेगैंडा बता डाला। यूथ कांग्रेस ने फिल्म रिलीज से पहले दिखाने की मांग की है और ऐसा नहीं होने पर इसे देश में कहीं भी रिलीज नहीं होने देने की धमकी दी है। अब इस विवाद में अनुपम खेर ने भी एंट्री मारी है और कहा है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की बात करने वाले राहुल गांधी को अपने कार्यकर्ताओं को डांट लगानी चाहिए।
बता दें कि अनुपम खेर ने इस फिल्म में पूर्व पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह की भूमिका अदा की है। अनुपम खेर ने ट्रेलर के बाद उपजे विवाद पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि हम तथ्यों को बदल नहीं सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘किताब उस शख्स द्वारा लिखी गई जो उस समय पीएम के काफी करीब थे। या तो इस किताब को इग्नोर किया गया या लोग उस समय इसे भूल गए। ऐसे में अब यह बवाल क्यों?’
अनुपम खेर ने राहुल को दी कार्यकर्ताओं को डांटने की सलाह
इस मूवी का ट्रेलर सामने आने के बाद कांग्रेस हमलावर है। इन आरोपों के बीच खेर ने एएनआई को एक इंटरव्यू देकर अपनी बात रखी है। अनुपम खेर ने कहा, ‘वे जितन प्रदर्शन करेंगे, फिल्म को उतना ही प्रचार देंगे। हाल ही में राहुल गांधी जी का ट्वीट पढ़ा था, जिसमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर उन्होंने बोला था।
भाजपा ने इस फिल्म को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके अपना समर्थन दे दिया है वहीं कांग्रेस सांसद पीएल पुनिया ने इसे ध्यान भटकाने की एक कोशिश बताया है। विवादों के बीच अनुपम खेर ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को एक सलाह दी है। फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का किरदार निभाने वाले खेर का कहना है कि फिल्म का विरोध करने का कोई मतलब नहीं है।
अनुपम खेर ने कहा, ‘जितना ज्यादा वह (कांग्रेस) फिल्म का विरोध करेंगे, फिल्म को इससे उतनी ही लोकप्रियता मिलेगी। किताब 2014 में रिलीज हुई थी तब से अब तक कोई प्रदर्शन नहीं हुआ था जबकि फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर आधारित है।’
खेर ने कहा, ‘उनके (कांग्रेस) नेता पर फिल्म बनी है उन्हें खुश होना चाहिए। आपको भीड़ लेकर भेजनी चाहिए फिल्म देखने के लिए क्योंकि उसमें डायलॉग हैं जैसे- मैं देश को बचाउंगा। जिससे लगता है कि कितने महान हैं मनमोहन सिंह जी।’
महाराष्ट्र युवा कांग्रेस भी फिल्म का विरोध कर रही है इसपर खेर ने कहा, ‘हाल ही में मैंने राहुल गांधी जी का ट्वीट पढ़ा था। जिसमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर उन्होंने बोला था। तो मुझे लगता है कि उनको डांटना चाहिए उन लोगों को कि आप गलत बात कर रहे हो।’
फिल्म के ट्रेलर को ट्विटर पर साझा करते हुए भाजपा ने लिखा, ‘इस फिल्म की कहानी बड़ी दिलचस्प है जो बताती है कि कैसे एक परिवार ने दस सालों तक देश को बंधक बनाकर रखा था। क्या डॉक्टर सिंह केवल तब तक प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठे थे जब तक कि उसका राजनीतिक शासक तैयार न हो जाए? ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का आधिकारिक ट्रेलर देखिए जो अंदरूनी सूत्र के हवाले पर आधारित है। फिल्म 11 जनवरी को रिलीज हो रही है।’