जनजीवन ब्यूरो / दिल्ली । नए साल पर सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में बड़ी कटौती की है। 1 जनवरी से गैर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 120.50 रुपए की कटौती की गई है।
इसके अलावा सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में भी 5.91 रुपए की कटौती की गई है। इसी के साथ अब गैर सब्सिडी सिलेंडर 689 रुपए में मिलेगी। पहले इसकी कीमत 809.50 रुपए थी। कीमते आज रात प्रभावी रूप से लागू हो जाएंगी।
गौरतलब हो कीमतों में कटौती के बाद दिल्ली में सब्सिडी वाला सिलेंडर 494.99 रुपए में मिलेगा। इसकी घोषणा तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने की है।
बता दें दिल्ली में पहले इसकी कीमत 500.91 रुपए थी। नई कीमत आज रात 12 बजे के बाद से लागू हो जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें इस महीने में यह दूसरी बार है जब घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है।