जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने जनरल कोटे के साथ-साथ एससी व एसटी वर्ग को भी आर्थिक आधआर पर आरक्षण देने की बात कही है।
आर्थिक पिछड़ों को 10 फीसदी आरक्षण विधेयक लोकसभा में पेश हो गया है। इसमें आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को शिक्षा व सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण देने की बात कही गई है। हालांकि यूपी के बीजेपी विधायक जनरल कोटे के साथ-साथ एससी-एसटी वर्ग को भी आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की बात कही है।
अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले यूपी के बलिया के बैरिया क्षेत्र से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने ओबीसी और एससी-एसटी वर्ग में भी आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की मांग की है। सुरेंद्र सिंह ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा सवर्णों को आर्थिक आधार पर 10 फीसदी आरक्षण दिए जाने के फैसले का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने मांग की कि आर्थिक आधार पर आरक्षण सभी जातियों में होनी चाहिए ना कि केवल सवर्णों जाति में।