जनजीवन ब्यूरो / बेंगलुरु । कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डी. के. शिवकुमार ने आरोप लगाकर राज्य के सियासी गलियारे में सनसनी फैला दी कि राज्य की गठबंधन (कांग्रेस- जेडीएस) सरकार को गिराने के लिए बीजेपी का ‘ऑपरेशन लोटस’ चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के तीन विधायक मुंबई के एक होटल में बीजेपी के कुछ नेताओं के साथ डेरा डाले हुए हैं। ऐसी खबरें भी थीं कि तीनों विधायकों से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है और उनका फोन भी स्विच ऑफ है। हालांकि मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है।
जानकारी मिली थी कि, बीजेपी ने कर्नाटक में 17 जनवरी तक सरकार गिराने का प्लान बनाया है। हालांकि विधानसभा में बीजेपी की स्थिति देखते हुए एक बार ऐसा होना मुश्किल नजर आ रहा है। अभी तक 224 सदस्यों वाली विधानसभा में कांग्रेस-जेडी(एस) के कुल 116 और बीजेपी के 104 सदस्य हैं। दो निर्दलीय और एक बहुजन समाज पार्टी विधायक भी सत्ताधारी पक्ष के साथ हैं, जिससे गठबंधन का आंकड़ा 119 पहुंच जाता है।
मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने विधायकों की खरीद-फरोख्त के सवाल पर कहा, ‘तीनों कांग्रेस विधायक लगातार मेरे संपर्क में हैं। वे मुझे बताकर मुंबई गए थे। मेरी सरकार किसी भी खतरे में नहीं है। मुझे पता है बीजेपी किसके संपर्क में है और वह उन्हें क्या लालच दे रही है। मैं यह सब संभाल लूंगा, मीडिया को इतनी चिंता क्यों है?’
कर्नाटकः BJP के लिए मुश्किल सरकार गिराना
बता दें कि कांग्रेस नेता शिवकुमार ने आरोप लगाया था कि राज्य में विधायकों की खरीद-फरोख्त जारी है। हमारे (कांग्रेस के) तीन विधायक बीजेपी के कुछ विधायकों और नेताओं के साथ मुंबई के एक होटल में हैं। वहां क्या कुछ हुआ है उन्हें कितनी रकम की पेशकश की गई है, उससे हम अवगत हैं।
शिवकुमार का आरोप, बीजेपी के लिए उदार हैं कुमारस्वामी
शिवकुमार ने मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी पर बीजेपी के प्रति उदार होने का भी आरोप लगाया था। उन्होंने कहा, ‘हमारे मुख्यमंत्री बीजेपी के प्रति कुछ उदार हैं। चल रही साजिश से सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया है। उन्होंने सिद्धरमैया को भी इस बारे में बताया है।’ शिवकुमार ने कहा, ‘मुख्यमंत्री इंतजार करो और देखो की नीति अपना रहे हैं। अगर मैं उनकी जगह होता तो इसका 24 घंटे के अंदर खुलासा कर देता।’
उधर कांग्रेस के आरोपों पर राज्य के वरिष्ठ बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने कहा, ‘कांग्रेस पहले अपना घर संभाल ले। वे अपने विधायकों को एकसाथ कर्नाटक में रख नहीं पा रहे और हर बात के लिए बीजेपी की ओर उंगली उठाते हैं।’
कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने कहा, ‘आज हमने अपने सभी मंत्रियों को बुलाया जो हमारी पार्टी से और गठबंधन से संबंधित हैं। ताकि उनसे अगले बजट को लेकर बातचीत की जा सके जिसे मुख्यमंत्री फरवरी के पहले हफ्ते में पेश करेंगे। साथ ही पिछले साल लागू हुए बजट प्रावधानों के कार्यान्वयन का जायजा लिया जाएगा।’
परमेश्वर ने कहा कि यह सरकार नहीं गिरेगी और हमारे सभी विधायक एकजुट हैं। उन्होंने कहा, ‘भाजपा नेता कह रहे हैं कि यह सरकार गिर जाएगी। लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है। हमारे कुछ विधायक गए हुए हैं। वह मंदिर, हॉलीडे, फैमिली आउटिंग या किस चीज के लिए गए हैं हमें नहीं पता। किसी ने यह नहीं कहा है कि वह भाजपा में शामिल होने वाले हैं या सरकार को अस्थिर करने वाले हैं। हमारे सभी विधायक एकजुट हैं।’
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा, वह तीनों (कांग्रेस विधायक) लगातार मेरे संपर्क में हैं। वह मुझे सूचित करने के बाद मुंबई गए हैं। मेरी सरकार किसी भी परेशानी में नहीं रहै। मुझे मालूम है कि भाजपा किससे संपर्क करने की कोशिश कर रही है और उन्हें क्या ऑफर दे रही है। मैं इससे निपट सकता हूं। मीडिया इससे चिंतित क्यों है?
वहीं इस मामले पर भाजपा के केंद्रीय मंत्री और नेता डीवी सदानंद गौड़ा ने पलटवार करते हुए गठबंधन सरकार पर अपने विधायकों को एकजुट न रखने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, ‘उन्हें (कांग्रेस) अपने घर को व्यवस्थित रखना चाहिए। वह कर्नाटक के अपने विधायकों को एकसाथ नहीं रख पा रहे हैं और केवल भाजपा पर उंगली उठा रहे हैं।’