जनजीवन ब्यूरो / भुवनेश्वर । ओडिशा में कांग्रेस पार्टी को करारा झटका लगा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 25 फरवरी को ओडिशा दौरे पर जाने वाले हैं। ओडिशा के कार्यकारी अध्यक्ष और झारसुगुड़ा से कांग्रेस विधायक नबा किशोर दास ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। दास ने राहुल गांधी को एक खत लिखते हुए कहा कि मेरे इलाके के लोग और वोटर चाहते हैं कि मैं बीजद से अगला चुनाव लड़ूं।
वहीं दूसरी तरफ ओपीसीसी के अध्यक्ष निरंजन पटनायक का कहना है कि दास के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। बता दें कि दास झारसुगुडा जिले के लोकप्रिय नेता हैं और उन्होंने बीजद उम्मीदवार को 2009 और 2014 के विधानसभा चुनाव में हराया था।
नबा किशोर दास ने लिखा, इस्तीफा देने के लिए मैं क्षमा चाहता हूं। अपने इलाके का विकास करने के लिए मैंने बीजद में शामिल होने का लोगों की सलाह पर निर्णय लिया है। विधायक दास ने अपने इस्तीफा पत्र में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निरंजन पटनायक के साथ किसी तरह का विरोधाभास नहीं होने का भी उल्लेख किया है।