जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के विष्णु गार्डेन इलाके में एक पांच मंजिला इमारत के गिरने से अबतक चार लोगों की मौत हो गई है जबकि दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए । मरने वालों में30 साल की संध्या, 50 साल के ओम प्रकाश, 15 साल की बीना और 33 साल की सावित्री शामिल हैं। गृह मंत्रालय ने एनडीआरएफ की एक टीम और 10 दमकल टीम को बचाव व राहत कार्य में लगा दिया है।
गृह मंत्रालय के अधिकारी का कहना है कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के ठीक बगल में बेसमेंट का काम चल रहा था, तभी अचानक पूरी बिल्डिंग गिर गई। पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी पुष्पेंद्र कुमार ने बताया,हम राहत अभियान चला रहे हैं। इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि इमारत जिस जगह पर ढही है वहां की सड़कें काफी संकरी हैं जिससे जिससे बचावकर्मियों को वहां तक उपकरण ले जाने में परेशानी हो रही है।
एक अधिकारी ने बताया कि भवन के पास में एक नई इमारत बनाने के लिए खुदाई चल रही थी जिस कारण यह ढह गया। अधिकारियों ने कहा कि घटनास्थल पर भारी संख्या में भीड़ उमड़ने के कारण बचाव अभियान प्रभावित हुआ है।
एनडीआरएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘गाजियाबाद से एनडीआरएफ की दो टीम घटनास्थल पर पहुंची है और हर टीम में करीब 30 व्यक्ति हैं।’’ दिल्ली अग्निशमन विभाग के प्रमुख ए. के. शर्मा ने कहा कि मलबे के अंदर फंसे लोगों को बचाने के लिए सभी संबंधित एजेंसियां काम कर रही हैं।