मृत्युंजय कुमार / नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव के महासमर से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दक्षिण भारत के दो प्रमुख राज्यों तमिलनाडु और केरल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कई नए प्रॉजेक्ट शुरू किए और जनसभाओं को संबोधित किया। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के इन कार्यक्रमों के जरिए बीजेपी दक्षिण भारत में भगवा झंडा लहराकर केंद्र में सत्ता बरकरार रखने की कोशिश में है और पार्टी के पास ऐसा करने कई कारण भी हैं।
भारतीय संसदीय राजनीति में अक्सर कहा जाता है कि जो पार्टी यूपी के 80 सीटों में से ज्यादातर पर कब्जा करती है, वही केंद्र में सरकार बनाती है। पिछले आम चुनाव में यूपी की ज्यादातर सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था। ऐसे में दक्षिण भारत के राज्य बीजेपी को केवल मजबूती प्रदान करते हैं जो इन दिनों तीन हिंदी भाषी राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सत्ता से दूर हो गई है।
दक्षिण भारत में 120 लोकसभा सीटें
दक्षिण भारत के 5 राज्यों आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना तथा केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कुल 120 लोकसभा सीटें हैं। इनमें कर्नाटक को छोड़कर किसी और राज्य में बीजेपी का बेहद कम प्रभाव रहा है। कर्नाटक में 27 में से 17 लोकसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। वहीं तमिलनाडु में गठबंधन में उसके पास मात्र 2 सीटें, केरल में शून्य और तेलंगाना में मात्र एक सीट है। आंध्र प्रदेश में बीजेपी की सहयोगी पार्टी टीडीपी उससे अलग हो गई है और वहां भगवा पार्टी की मात्र दो सीटें हैं।
बीजेपी के पास क्या हैं विकल्प
तमिलनाडु के मदुरई में एम्स की आधारशिला रखे जाने के दौरान पीएम मोदी के निशाने पर कांग्रेस और वामपंथी दल रहे। इससे यह संकेत मिले कि बीजेपी एआईएडीएमके के साथ गठजोड़ पर विचार कर रही है। वर्ष 2014 में एआईएडीएमके ने 39 में से 37 सीटों पर जीत हासिल की थी। इससे पहले इसी साल मोदी ने खुद ही एआईएडीएमके साथ गठजोड़ की संभावना से इनकार नहीं किया था। यही नहीं तमिलनाडु की राजनीति में सुपरस्टार रजनीकांत एक्स फैक्टर हैं, जिनका पीएम मोदी से लगाव किसी से छिपा नहीं है।
हिंदुत्व फैक्टर
सुप्रीम कोर्ट का सबरीमाला पर फैसला बीजेपी के लिए वरदान साबित हुआ है। इस फैसले के बाद बड़ी संख्या में हिंदू बीजेपी के साथ आए हैं। यह केरल की वामपंथी सरकार के लिए झटका है जो सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करवाने पर जोर देर रही थी। इससे बड़ी संख्या में हिंदू बीजेपी के साथ आए हैं। वस्तुत: केरल के त्रिशूर में हुई पीएम मोदी की रैली में प्रधानमंत्री ने वाम दलों को घेरा। उन्होंने राज्य सरकार पर लोगों की सांस्कृतिक मान्यताओं के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप लगाया। दरअसल, पीएम मोदी का इशारा सबरीमाला की ओर था।