जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । इस बजट को लेकर पक्ष से लेकर विपक्ष ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। जहां पार्टी ने इसका स्वागत किया है। वहीं विपक्ष ने इसे वोट बैंक का हिसाब-किताब बताया है।
किसने क्या कहा?
नरेंद्र मोदी: केंद्र सरकार की योजनाओं को लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालने वाला बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह बजट गरीब को शक्ति देगा, किसान को मजबूती देगा, श्रमिकों को सम्मान देगा, मध्यम वर्ग के सपनों को साकार करेगा, ईमानदार आयकर दाताओं का गौरवगान करेगा, इंफ्रास्ट्रक्टर निर्माण को गति देगा और अर्थव्यवस्था को बल देगा। लोकसभा चुनाव से पहले अपनी सरकार द्वारा 2019..20 का अंतरिम बजट पेश किए जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाओं ने देश के हर व्यक्ति के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है । हमारा पूरा प्रयास है कि किसानों को सशक्त करके उन्हें वे संसाधन दें, जिनसे वे अपनी आय दोगुनी कर सकें। मोदी ने कहा कि ये बजट न्यू इंडिया के लक्ष्यों की प्राप्ति में देश के 130 करोड़ लोगों को नई ऊर्जा देगा । ये बजट सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी और सर्व-समावेशी है।
बजट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘समाज के सभी वर्ग जिसमें किसान, मध्यम वर्ग, गरीब और महिलाएं शामिल हैं उन्हें इस बजट में उल्लेखित किया गया है। यह बजट न्यू इंडिया के सपने को हासिल करने में मदद करेगा।’
पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बजट को लेकर कहा, ‘यह लेखानुदान नहीं, बल्कि वोट का हिसाब-किताब है।’
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, ‘यह पूरी कवायद ठंडी रही। हालांकि हमें एक अच्छी चीज दिखाई दी वह है मध्यम वर्ग को मिलने वाली आयकर सीमा में छूट। किसानों को मिलने वाली आय सहायता को 6,000 रुपये से घटाकर 500 रुपये प्रति महीने कर दिया गया। क्या यह उन्हें सम्मान और गरिमा के साथ जीने में सक्षम बनाएगा?’
उमा भारती और रामविलास पासवान ने बजट को सरकार की विपक्ष पर सर्जिकल स्ट्राइक बताया है।
विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद में पेश बजट भाजपा का चुनावी घोषणापत्र है।
अमित शाह: यह नये भारत के निर्माण को समर्पित मोदी सरकार के संकल्प व प्रतिबद्धता का प्रतीक है। ‘आज के बजट ने यह पुनः प्रमाणित किया है कि मोदी सरकार देश के गरीब, किसान और युवाओं के सपने एवं आकांक्षाओं को समर्पित सरकार है। इस सर्वग्राही बजट के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उनकी पूरी सरकार को बधाई देता हूं।’ उन्होंने कहा कि यह फैसला किसान कि आय दो गुना करने के प्रयास में मील का पत्थर साबित होगी।
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह: बजट उद्देश्य अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है और इससे समाज के सभी वर्ग लाभान्वित होंगे। हमारी सरकार चाहती है कि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो और यही बजट का उद्देश्य है। मैं इसे ऐतिहासिक बजट कहूंगा। यह समाज के सभी वर्गों के लिए लाभ देने वाला होगा।
Defence Budget 2019: पहली बार रक्षा बजट बढ़ाकर 3 लाख करोड़
अंतरिम बजट 2019 में रक्षा बजट के लिए भी कई बड़े ऐलान किए गए हैं। वित्त वर्ष 2019-20 के लिए रक्षा बजट 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक रखा गया है, जो अब तक किसी भी साल की तुलना में सबसे अधिक है। आपको बताते हैं कि अंतरिम बजट 2019 में डिफेंस बजट के लिए क्या-कुछ ऐलान किए गए हैं। बता दें कि सरकार ने किसानों , गायों, रेल और टैक्स से जुड़ी बड़ी घोषणाएं भी की हैं।
उन्होंने 2019-20 के लिए अंतरिम बजट प्रस्तुत करते हुए कहा, ‘हमारे सैनिक सीमाओं पर देश की रक्षा करते हैं, जिन पर हमें गर्व है। हमारे सैनिक हमारा सम्मान हैं। हमने हमारी सीमाओं को सुरक्षित बनाने के लिए बजट में 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन किया है, जो अब तक का सर्वाधिक है। अगर जरूरत पड़ी तो अतिरिक्त फंड मुहैया कराया जाएगा।’
मोदी सरकार ने आज संसद में अपना अंतिम बजट पेश कर दिया। कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट की घोषणाएं की। इस दौरान सदन में प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद रहे। पीयूष गोयल ने कहा कि हमारी सरकार में किसानों की आमदनी दोगुनी हुई और आर्थिक मोर्चे पर देश लगातार आगे बढ़ रहा है। मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा देते हुए सरकार ने 5 लाख की सालाना आय को टैक्स फ्री कर दिया। बजट में की गईं सारी घोषणाएं यहां पढ़िए…
इस सरकार को अगले 5 साल के लिए बजट पेश करने का कोई अधिकार नहीं है, निश्चित समय के बाद सरकार की वैधता खत्म हो जाएगी। वैधता खत्म होने के बाद दवाई देने का कोई महत्व है? इसका क्या महत्व है, इसका कोई महत्व नहीं है। यह बिल्कुल ही महत्वहीन हैः ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल की सीएमFri, 1 Feb 2019 16:20:28 (IST)
अखिलेश-माया का बजट पर अटैक, खाद की बोरी से 5-5 किलो निकालकर किसानों को दे रहे ₹6000
इस सरकार को अगले 5 साल के लिए बजट पेश करने का कोई अधिकार नहीं है, निश्चित समय के बाद सरकार की वैधता खत्म हो जाएगी। वैधता खत्म होने के बाद दवाई देने का कोई महत्व है? इसका क्या महत्व है, इसका कोई महत्व नहीं है। यह बिल्कुल ही महत्वहीन हैः ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल की सीएम
मैं पूछना चाहता हूं कि यह बजट वित्त विभाग द्वारा तैयार किया गया था या आरएसएस के द्वारा? इस बजट में नरेंद्र मोदी ने किसानों को कॉटन कैंडी दी है, जब मैंने लोन माफी की स्कीम लॉन्च की थी तो पीएम ने इसे लॉलीपॉप कहा था, बीजेपी के दोस्तों ने यह बजट तैयार किया हैः कुमारस्वामी,सीएम कर्नाटक
यह बजट गरीब को शक्ति देगा, किसान को मजबूती देगा, श्रमिकों को सम्मान देगा, मिडिल क्लास के सपनों को साकार करेगा, ईमानदार टैक्सपेयर्स का गौरव गान करेगा, ट्रेडर्स को सशक्त करेगा, इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण को गति देगा, अर्थव्यवस्था को नया बल देगा, देश का विश्वास मजबूत करेगा। यह बजट न्यू इंडिया के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए देश के 130 करोड़ लोगों को नई ऊर्जा देगा। यह बजट सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी है, सर्वोत्कर्ष को समर्पित है: पीएम मोदी
व्यापारियों के लिए कोई मंत्रालय हो, उस विचार से एक नई व्यवस्था विकसित करने के लिए हम आगे बढ़े हैं। देश के व्यापारी वर्ग और उनके कर्मचारियों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए डीआईपीपी को रीस्ट्रक्चर किया गया हैः पीएम मोदी
घूमंतू समाज के लिए एक वेलफेयर बोर्ड बनाने का फैसला किया गया है। सही पहचान होने के बाद सरकार की योजनाओं का लाभ इन्हें भी मिलेगाः पीएम मोदी
राष्ट्रीय कामधेनु आयोग और मछली पालन का अलग विभाग किसानों को लाभ पहुंचाएगाः पीएम मोदी
असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को ठेले चलाने वाले लोगों, घरेलू सहायकों आदि की चिंता कभी नहीं की गई, उन्हें उनके नसीब पर छोड़ दिया गया। इनकी संख्या करीब 40-42 करोड़ है। इनके लिए प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना लाई गई हैः पीएम मोदी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ 12 करोड़ से ज्यादा उन किसानों को मिलेगा जिनके पास 5 एकड़ या 5 एकड़ से कम जमीन हैः पीएम मोदी
लंबे समय से यह मांग थी कि 5 लाख रुपये तक की आमदनी को टैक्स मुक्त किया जाएः पीएम मोदी
मैं सैलरीड और मिडिल क्लास को टैक्स में मिली छूट के लिए बधाई देता हूं: पीएम मोदी
गरीबी तेजी से कम हो रही है। बढ़ते मिडिल क्लास की आशा-आकांक्षा को बल मिले इसके लिए सरकार ने अपनी प्रतिबद्धता दिखाई हैः पीएम मोदी
12 करोड़ से ज्यादा किसानों को 3 करोड़ से ज्यादा मध्यमवर्ग के टैक्सपेयर्स को और 30-40 करोड़ श्रमिकों को सीधा लाभ मिलना तय हुआ हैः पीएम मोदी
बजट 2019 पेश होने के बाद बोले प्रधानमंत्री मोदी- इस बजट में सबका ध्यान रखा गया है। इस बजट से सभी वर्गों को राहत देने की कोशिश की गई है।
बजट 2019 के बाद बोले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी- आपकी अक्षमता और अहंकार के 5 वर्षों ने हमारे किसानों का जीवन को तबाह कर दिया। किसानों को प्रतिदिन 17 रुपये देना उनका अपमान है।
बजट 2019 पर बोलीं लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन- यह बजट सभी के लिए है और अच्छा है। काम ऐसे ही चलता रहेगा
अंतरिम वित्त मंत्री ने हालिया यादों में सबसे लंबे अंतरिम बजट भाषण द्वारा हमारे धैर्य की परीक्षा ली। यह एक अंतरिम बजट नहीं था, बल्कि यह चुनाव प्रचार भाषण के साथ एक पूर्ण बजट थाः पी चिदंबरम, कांग्रेस नेता
अंतरिम वित्त मंत्री ने हालिया यादों में सबसे लंबे अंतरिम बजट भाषण द्वारा हमारे धैर्य की परीक्षा ली। यह एक अंतरिम बजट नहीं था, बल्कि यह चुनाव प्रचार भाषण के साथ एक पूर्ण बजट थाः पी चिदंबरम, कांग्रेस नेता
मार्च 2020 तक के लिए रजिस्टर्ड अफॉर्डेबल हाउजिंग प्रॉजेक्ट को भी इनकम टैक्स से राहत मिलेगीः पीयूष गोयल
पहले 1 लाख 80 हजार तक के किराए पर टैक्स नहीं कटता था लेकिन अब यह बढ़ाकर 2 लाख 40 हजाकर कर दिया गया हैः पीयूष गोयल
अंदाज है कि 5 लाख तक के डिपॉजिट पर टीडीएस नहीं कटेगाः पीयूष गोयल
सैलरीड क्लास के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन 50 हजार कर दिया गया है। इसे घटाने के बाद सैलरी अगर 5 लाख से कम है तब भी टैक्स नहीं देना होगाः पीयूष गोयल
बीते 4.5 वर्षों में हमारी सरकार ने समाज के सभी वर्गों को लाभ देने का प्रयास किया हैः पीयूष गोयल
प्रधानमंत्री किसान योजना 1 दिसंबर से ही देश में लागू है। इससे छोटे किसानों की समस्याएं दूर होंगीः पीयूष गोयल
इस बार के बजट में सरकार ने हर वर्ग के लोगों के लिए कुछ न कुछ रखा हैः गोयल
इस बजट से 12.5 करोड़ किसानों को फायदा मिलेगाः पीयूष गोयल
बिना नाम लिए राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पीयूष गोयल ने कहा- बड़े खानदान के लोगों को किसानों की बातें समझ नहीं आती। प्रधानमंत्री मोदी जमीन से जुड़े हुए हैं, इसलिए सबकी बात समझते हैं।
बजट पेश करने के बाद कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- देश के इतिहास में किसानों के भले के लिए ऐसी पहल इसके पहले नहीं की गई।
Budget 2019 में income tax rebate का ऐलान होते ही सदन में गूंजे ‘Modi Modi’ के नारे, मोदी का रिऐक्शन देखने वाला था…
इस बजट से घुमंतू जातियों को भी काफी फायदा मिला है। महिलाओं को उज्ज्वला योजना से राहत मिली हैः अमित शाह
रक्षा क्षेत्र में अब तक का सबसे ज्यादा बजट दिया गया। नॉर्थ-ईस्ट के लिए भी बजट में 21 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गईः अमित शाह
पीएम श्रमयोगी मानधन योजना से गरीबों को लाभ मिला हैः अमित शाह
इस बजट में बैंकों से कर्ज नहीं लेने वाले किसानों को भी फायदा मिला है। कामधेनु योजना से गो-पालकों को राहत मिली हैः अमित शाह
किसान, मजदूर और मध्यम वर्ग की अपेक्षाएं पूरी हुईं। 75 हजार करोड़ का बोझ सहकर किसानों की मदद की गईः अमित शाह
बजट पेश होने के बाद अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- यह बजट विकास को बढ़ावा देने वाला है।
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह बोले- यह एक ऐतिहासिक बजट है और समाज के सभी वर्गों को इससे लाभ होगा।
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने इस बजट की आलोचना करते हुए कहा कि यह और कुछ नहीं कांग्रेस की कॉपी है। उन्होंने कहा कि कार्यवाहक वित्त मंत्री का शुक्रिया आपने कांग्रेस के विचार देश की संपत्ति पर पहला अधिकार गरीबों का है की नकल की।
अमेरिका में इलाज करा रहे वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट कर बजट को ऐतिहासिक बताया और पीयूष गोयल की तारीफ की। उन्होंने लिखा, ‘बिना किसी संदेह के यह बजट विकास को गति देनेवाला, वित्तीय घाटा कम करनेवाला, किसानों के लिए, गरीबों के लिए है। बजट भारतीय मिडिल क्लास की क्रय शक्ति को बढ़ानेवाला है और उन्हें मजबूत करेगा।’