जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट में ग्रेच्युटी की आयकर छूट सीमा को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये करने की घोषणा की। इसके अलावा बजट में 21 हजार तक हर महीने सैलरी पाने वालों का न्यूनतम बोनस 7000 रुपये किया है।
पीयूष गोयल ने कहा कि 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद इसे जल्द लागू किया जायेगा। बजट भाषण में गोयल ने ऐलान किया कि जिन लोगों का ईपीएफ कटता है उन्हें 6 लाख रुपये का बीमा मुफ्त दिया जायेगा।। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने 2019-2020 का बजट पेश करते हुए एक बड़ी पेंशन योजना की भी घोषणा की जिसके तहत असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को हर महीने 3,000 रुपये दिए जाएंगे। गोयल ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन (पीएमएसवाईएम) की घोषणा करते हुए कहा कि इससे असंगठित क्षेत्र के 10 करोड़ कर्मचारियों को फायदा होगा।
गोयल ने कहा, ‘‘यह संभवत: पांच साल में असंगठित क्षेत्र के लिए दुनिया की सबसे बड़ी पेंशन योजना बन जाएगी।’’ उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र के 42 करोड़ कर्मचारी देश के 50 फीसदी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में योगदान देते हैं।
गोयल ने कहा कि पीएमएसवाईएम के तहत 60 साल की उम्र के बाद असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को हर महीने 3,000 रुपये की पेंशन मिलेगी। पेंशनभोगियों को इसके लिए हर महीने 100 रुपये का योगदान देना होगा।