जनजीवन ब्यूरो / कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ‘संविधान बचाओ’ धरने पर बैठ गई हैं। यह धरना कोलकाता के मेट्रो चैनल के पास चल रहा है। ममता के साथ कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार भी मौजूद हैं।
लालू प्रसाद ने कहा- मोदी सरकार में लोकतंत्र को कुचलने की कोशिश। तानाशाही का नंगा नाच चल रहा है। उन्होंने कहा कि हम ममता बनर्जी के साथ खड़े हैं। उनके ट्विटर हैंडिल पर उनकी बातें शेयर की जा रही है।
पश्चिम बंगाल में जगह-जगह टीएमसी का विरोध प्रदर्शन शुरू। हुगली में दो जगह ट्रेनें रोकी गईं।
सोमवार को चुनाव आयोग से मिलेगा भाजपा का प्रतिनिधिमंडल।
तेलगू देशम पार्टी प्रमुख चंद्र बाबू नायडू ने भी ममता बनर्जी से फोन पर बात की।
अंतरिम सीबीआई प्रमुख एम नागेश्वर राव ने कहा कि हमलोग सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर चिटफंड केस की जांच कर रहे थे। राजीव कुमार की अगुआई में एसआईटी ने जांच की थी। उन्होंने सारे सबूत और कागजात रख रखे थे। हमारी जांच में वह मदद नहीं कर रहे थे।
सीबीआई बनाम कोलकाता पुलिस लाइव अपडेट्स
–सीबीआई के अंतरिम निदेशक एम नागेश्वर राव ने कहा-हमलोग सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर चिट फंट केस की जांच कर रहे हैं। वर्तमान में कोलकाता के पुलिस कमिश्नर रहे राजीव कुमार की अध्यक्षता में कोर्ट के निर्देश से पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा एक SIT का गठन किया गया था। उन्होंने सभी सबूतों को जब्त कर लिया है, सभी दस्तावेजों को भी जब्त कर लिया है। वे सभी दस्तावेजों को सौंपने में हमारा सहयोग नहीं कर रहे हैं और बहुत सारे सबूत या तो नष्ट हो गए हैं या गायब हो गए हैं।
– यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिया ममता को समर्थन। उन्होंने ट्विट किया-भाजपा सरकार की उत्पीड़नकारी नीतियों और CBI के खुलेआम राजनीतिक दुरुपयोग के कारण जिस तरह देश, संविधान और जनता की आजादी खतरे में है, उसके खिलाफ ममता बनर्जी जी के धरने का हम पूर्ण समर्थन करते हैं। आज देश भर का विपक्ष और जनता अगले चुनाव में भाजपा को हराने के लिए एकजुट है।
–सीबीआई ने इस मसले में राज्यपाल के हस्तक्षेप की मांग की है। समाचार एजेंसी वार्ता के अनुसार राज्य पुलिस और सीबीआई अधिकारियों के बीच हाथापाई भी हुई थी।
–कोलकाता सीबीआई मुख्यालय के बाहर सीआरपीएफ तैनात
– कोलकाता में सीबीआई मुख्यालय के बाहर पुलिस तैनात
– दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विट किया-‘मोदीजी ने लोकतंत्र और संघीय ढांचे का पूरी तरह मखौल उड़ाया है। कुछ साल पहले, मोदीजी ने अर्धसैनिक बलों को भेजकर दिल्ली के ऐंटी-करप्शन ब्रांच पर कब्जा किया था। अब यह हो रहा है। मोदी-शाह की जोड़ी भारत और इसके लोकतंत्र के लिए खतरा है। हम इस कार्रवाई की निंदा करते हैं।’
–सीबीआई के अंतरिम निदेशक एम नागेश्वर राव ने कहा कि हम अपने कानूनी अफसरों से सलाह ले रहे हैं। जो भी वो कहेंगे उस हिसाब से कदम उठाएंगे।
–भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत शारदा चिटफंड घोटाले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने कोलकाता पुलिस आयुक्त से पूछताछ के लिए छापा मारा है।
-इस बीच ममता बनर्जी पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के आवास पर पहुंची। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पश्चिम बंगाल में ‘तख्तापलट की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि तृणमूल कांग्रेस ने यहां विपक्ष की रैली का आयोजन किया था।
-कोलकाता पुलिस कमिश्नर के बाहर स्थानीय पुलिस पहुंची। उसने पांच सीबीआई अधिकारियों को हिरासत में लिया और थाने ले गए।
-सीबीआई की एक टीम कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पहुंची। गेट के बाहर तैनात संतरियों ने सीबीआई टीम को रोक दिया।
– कोलकाता पुलिस प्रमुख के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध वाली है। इस समय इमरजेंसी से भी बुरे हालात हैं। मोदी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठूंगी
– भारतीय जनता पार्टी बंगाल पर अत्याचार कर रही है। वह जबरन बंगाल को नष्ट करने की कोशिश कर रही है क्योंकि मैंने ब्रिगेड रैली की थी।