जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : प्रधानमंत्री की उम्मीदवारी को लेकर कांग्रेस व तृणमूल कांग्रेस के बीच चल रहे घमासान के बावजूद लोकसभा में टीएमसी सदस्यों ने ‘चौकीदार चोर है’ के नारे सदन में लगाते रहे। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सीबीआई की कार्यशैली को लेकर रविवार की रात से धरने पर बैठी हुईं है। इसी मुद्दे पर लोकसभा में भारी हंगामा हुआ है। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने जैसे ही प्रश्नकाल आगे बढ़ाया तृणमूल कांग्रेस के नेता सौगत रॉय ने कहा कि उन्होंने कार्यस्थगन प्रस्ताव दे रखा है। इस पर सुमित्रा महाजन ने कहा कि वह प्रश्नकाल के बाद इस पर विचार करेंगी।
इस पर तृणमूल के सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन के निकट पहुंच गए। उन्होंने ‘चौकीदार चोर है’, ‘लोकतंत्र बचाओ’ और ‘संविधान बचाओ’ के नारे लगाए। संसद के दोनों सदनों में सीबीआई और ममता सरकार का धरना छाया रहा।
टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने लोकसभा में कहा, ‘पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री द्वारा किया जा रहा सत्याग्रह केंद्र सरकार द्वारा सीबीआई के दुरुपयोग के खिलाफ है। हम पीएम मोदी और अमित शाह के नेतृत्व वाले सीबीआई और भाजपा नेतृत्व का कड़ा विरोध करते हैं जिन्होंने संवैधानिक ढांचे को क्षति पहुंचाई है। पीएम को सदन में जवाब देना चाहिए।’
विपक्ष के भारी हंगामे के बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘कल की घटना से संवैधानिक व्यवस्था टूट गई है। बंगाल के राज्यपाल से पूरी घटना की रिपोर्ट मांगी है। देश के इतिहास में ऐसी घटना कभी नहीं हुई। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई हो रही है। पश्चिम बंगाल सरकार ने सीबीआई को रोका। पुलिस कमिश्नर को कई बार समन दिया गया लेकिन वह प्रस्तुत नहीं हुए। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को तलब किया है और उनसे स्थिति को सुलझाने के लिए तत्काल कार्रवाई करने को कहा है।’
लोकसभा में सीबीआई तोता है के नारे लगे। विपक्ष के भारी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
नेशनल कांफ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला ने पश्चिम बंगाल मामले पर कहा, ‘उनका (ममता बनर्जी) के आरोप सही हैं। यह देश खतरे में है क्योंकि यह तानाशाह बन रहा है। वह (केंद्र सरकार) देश के स्वामी नहीं बल्कि लोग हैं।’
कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘जिस दिन से भाजपा केंद्र में सत्ता पर आई है उन्होंने देश के लिए काम करने पर कम लेकिन विपक्षी पार्टियों को खत्म करने की दिशा में ज्यादा काम किया। यह पिछले पांच सालों से उनका केंद्र रहा है। भाजपा से ज्यादा भ्रष्ट कोई और पार्टी नहीं है।’ भारी हंगामे के कारण कल तक के लिए लोकसभा और राज्यसभा स्थगित हो गई हैं।