जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस सरकार पर पश्चिम बंगाल में उसके राजनीतिक कार्यक्रम नहीं होने देने का आरोप लगाया और चुनाव आयोग से हस्तक्षेप की मांग की ताकि लोकसभा चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से हो सकें।
प्रतिनिधिमंडल में सीतारमण के अलावा केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, एस एस अहलूवालिया और भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय, भूपेंद्र यादव, अनिल बलूनी और मुकुल रॉय थे। सीतारमण ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में भाजपा के उभार से घबरा गयी है, यही वजह है कि वह भगवा पार्टी के कार्यक्रमों पर बंदिश लगा रही है और यहां तक कुछ रैलियां होने भी नहीं दे रही हैं।
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने इस बात को प्रमुखता से पेश करने के लिए चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपा कि तृणमूल कांग्रेस लोकतंत्र में यकीन नहीं करती है।
पार्टी ने रविवार को आरोप लगाया था कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर को राज्य में उतरने नहीं दिया और दो निर्धारित रैलियों को संबोधित नहीं करने दिया। सीतारमण ने आरोप लगाया कि भाजपा को निशाना बनाने में पश्चिम बंगाल के अधिकारी भी सत्तारुढ़ दल के साथ मिले हुए हैं।