जनजीवन ब्यूरो / कोलकाता । कोलकाता पुलिस ने सीबीआई के अंतरिम निदेशक रह चुके नागेश्वर राव के दो अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार की शाम छापेमारी की। रिपोर्ट के मुताबिक एक लोकेशन कोलकाता में है और दूसरा सॉल्ट लेक में, जहां एंगेला मर्केंटाइल प्राइवेट लिमिटेड पर छापा मारा गया और इसे सीबीआई के पूर्व अंतरिम निदेशक की पत्नी से संबद्ध बताया गया। हालांकि खुद राव ने इससे इनकार किया है। उन्होंने एंजेला मर्केंटाइल प्राइवेट लिमिटेड के साथ किसी भी तरह का लिंक होने से इंकार किया है।
कोलकाता में छापेमारी को लेकर राव ने कहा, ‘जो कुछ भी यह हो रहा है, सब प्रॉपेगैंडा दिखाई देता है।’ पूर्व CBI चीफ एम नागेश्वर राव का 30 अक्टूबर 2018 को उन्होंने एंगेला मर्केंटाइल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के साथ किसी प्रकार का लिंक होने से इनकार किया था।
ADVERTISEMENT