जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समुदाय राजस्थान में सड़कों पर है। गुर्जर नेता किरौड़ी सिंह बैंसला अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार से सवाईमाधोपुर जिले में ट्रेन की पटरियों पर बैठे हैं। राजस्थान की गहलोत सरकार ने गुर्जर आरक्षण से पल्ला झाड़ते हुए केंद्र के पाले में गेंद डाल दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुर्जर नेताओं से बातचीत के लिए 3 मंत्रियों की कमिटी गठित की है। वहीं, बातचीत के लिए गठित कमिटी में शामिल राजस्थान सरकार के मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने बैंसला से शनिवार को मुलाकात की लेकिन बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला।
संविधान संशोधन की जरूरत, मोदी से मिलिए: गहलोत
शनिवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 5 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे गुर्जर समाज के नेताओं को अपनी मांग से जुड़ा ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपना चाहिए क्योंकि यह संविधान संशोधन के बिना संभव नहीं है। गहलोत ने रेल पटरियों पर बैठे आंदोलनकारियों से अपील की है कि वे वहां से हट जाएं। गहलोत ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘पिछली बार भी उनकी अधिकतर मांगें राज्य सरकार द्वारा मानी गई थीं, इस बार भी उनसे बातचीत करने के लिए तीन मंत्रियों की कमिटी बना दी गई है। इस बार जो उनकी मांगें हैं उनका ताल्लुक केंद्र सरकार से है।’
उन्होंने कहा, ‘पिछली बार पांच फीसदी आरक्षण की मांग को विधानसभा में पारित कर लागू करने का प्रयास किया गया था लेकिन हाई कोर्ट ने उस पर रोक लगा दी। अब जो गुर्जर समाज की मांग है वह संविधान संशोधन करके ही पूरी हो सकती है, यह बात बैंसला जी को भी मालूम है इसलिए उनका आंदोलन करना समझ से परे है। उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को देना चाहिए।’
इनके ऊपर बातचीत का जिम्मा
राजस्थान सरकार ने गुर्जर नेताओं के साथ बातचीत शुरू करने के लिए शुक्रवार देर रात तीन सदस्यीय मंत्री समिति का गठन किया। समिति में राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह और सामाजिक न्याय मंत्री भंवरलाल मेघवाल शामिल हैं। समिति में आईएएस अधिकारी नीरज के. पवन भी शामिल हैं।
आंदोलनकारी गुर्जरों से मिले मंत्री और अधिकारी
इस मुद्दे पर राज्य सरकार द्वारा गठित की गई कमिटी के सदस्य पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह और भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी नीरज के. पवन शनिवार को गुर्जर नेता किरोडी सिंह बैंसला से सवाईमाधोपुर के मलारना डूंगर की रेल पटरियों पर बातचीत के लिए मिले। हालांकि बैंसला अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। गुर्जर आरक्षण समिति के संयोजक किरोडी सिंह बैंसला ने कहा, ‘हम यहां से नहीं हटेंगें, धरना जारी रखेंगे, सरकार से कोई समझौता नहीं हुआ है। हम 5 प्रतिशत आरक्षण का आदेश चाहते है।’ उन्होंने कहा कि गुर्जर समुदाय को पांच प्रतिशत आरक्षण देने का कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है इसलिए सरकार का दायित्व बनता है कि वह हमें आरक्षण दे।
बातचीत के लिए गठित कमिटी में शामिल राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा, ‘बातचीत शुरू हो चुकी है। मुझे उम्मीद है कि सरकार द्वारा गुर्जर समुदाय की सभी समस्याओं का समाधान होगा। मुख्यमंत्री से परामर्श के बिना मैं कुछ भी कहने के लिए अधिकृत नहीं हूं।’
गुर्जरों का रेल रोको आंदोलन
गौरतलब है कि राजस्थान में गुर्जरों के लिए पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समुदाय ने फिर आंदोलन शुरू कर दिया है। गुर्जर आंदोलनकारी राज्य में रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं। ट्रैक पर जारी प्रदर्शन के कारण रेल यातायात पर असर पड़ा है। शनिवार दोपहर तक 14 ट्रेनें कैंसल की जा चुकी हैं और 20 रेलगाड़ियों के मार्ग बदले गए हैं।
कई ट्रेनें रद्द, कई के मार्ग बदले , मुंबई-दिल्ली रूट बाधित
कर्नल किरोड़ी सिंह मीणा के नेतृत्व में गुर्जर समुदाय के लोग मलारना और निमोदा रेलवे स्टेशनों के बीच रेल पटरी को लगातार बाधित किए हुए हैं, जिसके कारण मुंबई-दिल्ली मार्ग पर रेल गाड़ियों का संचालन बाधित है। निजामुद्दीन-इंदौर एक्सप्रेस और देहरादून एक्सप्रेस सहित कई अन्य रेलगाड़ियां रद्द कर दी गईं। इन मार्गों पर यात्रा करने वालों को आंदोलन के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।
रेलगाड़ियां रद्द होने और मार्ग बदले जाने के कारण दूसरे राज्यों के यात्रियों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पटना-अहमदाबाद रेल मार्ग को बदल दिया गया है और जयपुर-बयाना एक्सप्रेस को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है। हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर मार्ग को भी बदल दिया गया है। इसी तरह, फिरोजपुर कैंट-मुंबई रेलगाड़ी, अहमदाबाद-श्री विष्णु देवी कटरा रेलगाड़ी, मुंबई सेंट्रल-अमृतसर रेलगाड़ी का मार्ग भी बदला गया है। दिल्ली से आने वाली रेलगाड़ियों को बयाना में रोक दिया गया है।