जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली।दिल्ली में पिछले पांच साल के दौरान हर साल औसतन 50 हजार गर्भपात होने के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। साथ ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का दावा करने वाली दिल्ली में प्रसव के दौरान मां की मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है।
आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में 2013-14 से 2017-18 के दौरान सरकारी और प्राइवेट सेंटरों पर 2,48,608 गर्भपात हुए। इनमें सरकारी केंद्रों पर किए गए गर्भपात की संख्या 1,44,864 और प्राइवेट सेंटरों का आंकड़ा 1,03,744 है। दिल्ली में हर साल औसतन 49,721 गर्भपात किए गए।
आरटीआई एक्टिविस्ट राजहंस बंसल ने दिल्ली सरकार के परिवार कल्याण निदेशालय से इससे जुड़े दस्तावेज मांगे थे। आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार गर्भपात के दौरान पांच सालों में 42 महिलाओं की मौत भी हुई। दिल्ली में इन पांच सालों में डिलिवरी के दौरान 2,305 महिलाओं की मौत हुई। इनमें से 2,186 मौत सरकारी अस्पतालों में और 119 निजी अस्पतालों में हुई। आंकड़ों के मुताबिक, प्रसव के दौरान मां की मौत का सिलसिला साल दर साल बढ़ रहा है।