जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । देश में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आम जनता व राजनीतिक दलों को बेशव्री से इंतजार है।माना जा रहा है कि मार्च के पहले सप्ताह में लोकसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है। पीएम मोदी 6 मार्च को अंतिम कैबिनेट मीटिंग कर सकते हैं।
इससे पहले 6 मार्च को प्रधानमंत्री देश के सभी चीफ सेक्रटरी के साथ मीटिंग करेंगे और पूरे देश में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
सूत्रों के अनुसार वह मोदी सरकार के मौजूदा टर्म की अंतिम कैबिनेट मीटिंग और प्रगति समीक्षा बैठक हो सकती है। उसके बाद 7 मार्च से 10 मार्च के बीच किसी भी दिन आम चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। चुनाव आयोग (EC) ने पहले ही सभी राज्यों से हर हाल में 28 फरवरी को तमाम प्रशासनिक तैयारी और खासकर तबादला प्रक्रिया को पूरा कर लेने को कहा है।
सभी राज्यों के चीफ सेक्रटरी को भेजे पत्र में कहा गया है कि 28 फरवरी के बाद कोई तबादले नहीं होंगे। साथ ही अंतिम समय में अब जो भी तबादले होंगे, उसकी जानकारी आयोग को दी जाएगी। आयोग ने संकेत दिया है कि 10 मार्च से पहले आम चुनाव की डेट का ऐलान कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि चुनाव अप्रैल-मई में संभावित हैं। 3 जून से पहले नई लोकसभा का गठन होना है। आम चुनाव के लिए सुरक्षाकर्मियों की भी व्यवस्था कर लेने का दावा कर लिया गया है।
जम्मू-कश्मीर में चुनाव के हालात नहीं?
सूत्रों के अनुसार मौजूदा हालात को देखते हुए जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं होंगे। इससे पहले सरकार ने संकेत दिया था कि लोकसभा के साथ वहां विधानसभा के भी चुनाव होंगे लेकिन खुफिया एजेंसियों की मिली प्रतिकूल रिपोर्ट के बाद अब सरकार इस योजना से पीछे हट सकती है। वहां मेहबूबा मुफ्ती की सरकार से बीजेपी के अलग होने के बाद से अब तक राज्यपाल शासन लगा हुआ है।