जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में आम आदमी पार्टी के अभियान को झटका लगा है। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने आज कहा कि दिल्ली में आप के साथ कांग्रेस का गठबंधन नहीं होगा।
राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर दिल्ली के नेताओं की बैठक बुलाई थी, जिसमें पूर्व सीएम ने आप से गठबंधन को पूरी तरह नकार दिया। बैठक के बाद शीला दीक्षित ने कहा कि कांग्रेस दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ेगी, राहुल गांधी के साथ पार्टी नेताओं की बैठक के बाद आप के साथ गठबंधन नहीं करने का निर्णय लिया गया है।
शीला दीक्षित पहले ही इस गठबंधन के खिलाफ थीं और आज इस पर मुहर भी लग गई। हालांकि, आप ने दो दिन पहले 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया था। बावजूद इसके पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन की कोशिश में लगी हुई थी।
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित सहित बैठक में शामिल तकरीबन सभी नेताओं ने आप के साथ तालमेल नहीं करने की राय जाहिर की। कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने कहा कि बैठक में शीला और पीसीसी के पूर्व अध्यक्षों की राय को स्वीकार करते हुए गठबंधन नहीं करने का फैसला हुआ। उन्होंने कहा कि अब गठबंधन की बात यहीं खत्म हो गई है।
बैठक में शामिल रहे डीपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने कहा कि हमने राहुल जी को अपनी राय से अवगत कराया और उन्होंने कहा कि जो आप लोग चाहते हैं, वही मैं चाहता हूं। हम कभी भी आप के साथ गठबंधन नहीं चाहते थे। ये सब मीडिया में अटकलें चल रही थीं। हमारी ओर से कोई बात नहीं हुई थी।