जनजीवन ब्यूरो / पणजी । मनोहर परिकर के निधन के बाद गोवा में राजनीतिक संकट शुरू हो गया था। एक ओर जहां कांग्रेस राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश कर रही थी तो दूसरी ओर भाजपा के खेमे में भी इसे लेकर चर्चा हो रही थी। सूत्रों के मुताबिक भाजपा आलाकमान ने अब इसका निर्णय कर लिया है कि गोवा की कमान कौन संभालेगा। समाचार एजेंसी पीटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य का मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को बनाया जाएगा। सावंत अभी गोवा विधानसभा के स्पीकर हैं। प्रमोद सावंत दो बार विधायक बन चुके हैं, इससे पहले वे भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी थे। इसके अलावा जानकारी मिली है कि विजय सरदेसाई और सुधीन धवलीकर को डिप्टी सीएम का कार्यभार दिया जाएगा।
गोवा में राजनीतिक संकट समाप्त करने के लिए भाजपा पूरी कोशिश कर रही है। बीते दिनों कांग्रेस द्वारा राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद पार्टी ने विधायकों की बैठक बुलाई थी। आज शाम को भी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, प्रमोद सावंत और गोवा विधायकों के साथ पणजी में बैठक चल रही है।