जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । कांग्रेस के ‘चौकीदार चोर है’ पर पीएम ने पलटवार किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 25 लाख चौकीदारों के साथ सीधा संवाद किया। ये लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भाजपा के मै भी चौकीदार अभियान की ही एक कड़ी है। पीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत सभी को होली की शुभकामना के साथ की।
उन्होंने कहा, “मैं चोर कहे जाने पर सभी चौकीदारों से माफी मांगता हूं। कुछ लोगों ने अपने निजी स्वार्थ के लिए बिना कुछ सोचे समझे गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और चौकीदार को चोर कह दिया। चौकीदारों की तपस्या के सामने सवालिया निशान खड़ा कर दिया। आज चौकीदार शब्द देशभक्ति का पर्याय बन गया है। कामदारों का अपमान करना, नामदारों की आदत है। मैं गाली को गहना बना लेता हूं।”
पीएम मोदी ने इस दौरान कुछ चौकीदारों के सवाल भी लिए। पीएम ने कहा, “मेरे चौकीदार साथियों हमें बहुत आगे बढ़ना है. अपने बच्चों को बहुत बड़ा बनाना है, लेकिन हम सबको अपने बच्चों के भीतर चौकीदार के संस्कार को बनाए रखना है।”
उन्होंने कहा कि पूरा देश चौकीदार बनने की शपथ ले रहा है। प्रधानमंत्री ने आगे जोड़ा, “चौकीदार चौकन्ना रहे तो भ्रष्ट बिचौलियों पर लगाम लग सकती है। गरीबी के अस्त होने तक चौकीदार आराम से नहीं बैठेगा।” इस दौरान प्रधानमंत्री ने सरकार की तमाम योजनाएं भी गिनाईं और पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक का जिक्र भी किया।
उन्होंने आगे कहा, ‘हम सभी देशवासियों को हमारी सेना पर गर्व होना चाहिए, जान की बाजी लगाकर उन्होंने कितना बड़ा पराक्रम किया। देश के शहीदों का उन्होंने किस प्रकार चुन-चुन कर हिसाब चुकता किया। आज हर भारतीय को गर्व है, लेकिन वहीं विपक्षी पार्टियों के रवैये को देखकर हर कोई हैरान है।