जनजीवन ब्यूरो / पटना : महागठबंधन में सीट बंटवारे की घोषणा के साथ ही निखिल कुमार समर्थकों ने जमकर बवाल काटा। कांग्रेस नेता निखिल कुमार का औरंगाबाद से टिकट कट जाने के बाद नाराज कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे लगाये और सड़क पर टायर जलाकर विरोध जताया.
जानकारी के मुताबिक, औरंगाबाद से कांग्रेस नेता का टिकट कट जाने के बाद नाराज समर्थकों ने अपने ही पार्टी मुख्यालय पर शुक्रवार को जमकर हंगामा किया. कार्यकर्ता निखिल कुमार को औरंगाबाद से टिकट देने की मांग करते हुए धरने पर बैठ गये. कार्यकर्ताओं ने सीटों को लेकर सौदेबाजी किये जाने का भी आरोप लगाया.
मालूम हो कि लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे में औरंगाबाद की सीट हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को दिये जाने की बात को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता नाराज हो गये. इससे पहले कहा जा रहा था कि औरंगाबाद से कांग्रेस निखिल कुमार को मैदान में उतारेगी. लेकिन, सीटों के एलान से पहले ही कांग्रेस कार्यकर्ता निखिल कुमार का टिकट कट जाने को लेकर शुक्रवार को हंगामा करने लगे.