जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर अपनी 10वीं सूची जारी की है जिसमें यूपी और पश्चिम बंगाल से अपने उम्मीदवारों के नाम है. सूची में उत्तर प्रदेश के 29 सीटों और पश्चिम बंगाल से 10 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गयी.
यूपी से पूर्व सपा सांसद जया पर्दा को रामपुर से, वरुण गांधी को पीलीभीत से, फैजाबाद से लालू सिंह को, मेनका गांधी सुल्तानपुर, रीता बहुगुणा जोशी इलाहाबाद से, बाराबंकी से उपेंद्र राउत, गाजीपुर से मनोज सिन्हा को टिकट दिया गया है.
वहीं भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी की जगह उत्तर प्रदेश के मंत्री सत्यदेव पचौरी कानपुर से लड़ेंगे चुनाव.उसी तरह से पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा से डॉ सुभाष सरकार, हावड़ा से रंतीदेव सेन गुप्ता को टिकट दिया गया है. उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने की.