जनजीवन ब्यूरो / पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने बिहार में प्रचार के लिए 42 स्टार प्रचारकों की सूची मंगलवार को जारी की. इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत कई लोग शामिल हैं. यह सूची फिलहाल पहले और दूसरे चरण के लिए जारी की गयी है.
स्टार प्रचारकों में केंद्रीय मंत्रियों के अलावा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड समेत दूसरे राज्यों के बड़े नेताओं को भी शामिल किया गया है. बिहार के नेताओं में शाहनवाज हुसैन, सुशील कुमार मोदी, नित्यानंद राय, रविशंकर प्रसाद, राधामोहन सिंह, गिरिराज सिंह, रामकृपाल यादव, अश्विनी चौबे, आरके सिंह, नंदकिशोर यादव मंगल पांडेय, रेणु देवी, राम नारायण मंडल, ब्रज किशोर बिंद, रजनीश कुमार, प्रेम कुमार और कृष्ष्ण कुमार ऋषि शामिल हैं.
भाजपा के स्टार प्रचारकों में नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, रामलाल जी, थावरचंद गहलोत, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण, उमा भारती, स्मृति ईरानी, शाहनवाज हुसैन, योगी आदित्यनाथ, रघुवर दास, हेमा मालिनी, डॉ रमन सिंह, सुबोध सिंह, सतपाल महाराज, सुशील कुमार मोदी, केंशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, नित्यानंद राय, रविशंकर प्रसाद, धर्मेंद्र प्रधान, राधामोहन सिंह, गिरिराज सिंह, रामकृपाल यादव, अश्विनी चौबे, आके सिंह, भूपेंद्र यादव, नागेंद्र, शिव नारायण महतो, रेणु देवी, रजनीश कुमार, नंदकिशोर यादव, मंगल पांडेय, प्रेम कुमार, कृष्ष्ण कुमार ऋषि, राम नारायण मंडल और ब्रज किशोर बिंद शामिल हैं.