जनजीवन ब्यूरो / खरसावां : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा गुरुवार को खूंटी का दौरा करेंगे. आगामी लोकसभा चुनाव में पहली बार खूंटी लोकसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान पर उतरने जा रहे अर्जुन मुंडा का टिकट मिलने के बाद पहला दौरा होगा. भाजपा ने उन्हें सांसद कड़िया मुंडा की जगह पर उतारा है.
अर्जुन मुंडा खूंटी पहुंचने के बाद सबसे पहले सांसद कड़िया मुंडा के अनिगड़ा स्थित आवास में उनसे मुलाकात करेंगे. उसके बाद वहां से अंगराबाड़ी जाएंगे. वहां से श्री मुंडा दुर्गा मंदिर चौक से सुभाष चौक तक पदयात्रा करेंगे एवं नेताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे.
वहीं पर एक आम सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद भाजपा जिला कोर कमेटी की बैठक में भाग लेंगे. मालूम हो कि पूर्व मुख्यमंत्री पहली बार खूंटी लोस से किस्मत आजमा रहे हैं. अर्जुन मुंडा खरसावां से चार बार विधायक रह चुके हैं. इधर बुधवार को अर्जुन मुंडा दिन भर अपने रांची स्थित आवास पर खूंटी लोस क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलते रहे.