जनजीवन ब्यूरो
लखनउ। उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की बहू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश सम्बन्धी पत्र आज केन्द्र को भेज दिया।
गृह विभाग के सचिव मणि प्रकाश मिश्र ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि पूर्व मंत्री अमरमणि की बहू सारा की गत नौ जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश सम्बन्धी पत्र केन्द्र को भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि सारा की मां सीमा सिंह ने गत 19 जुलाई को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करके कथित दुर्घटना में सारा की मौत मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी। इस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें इसका आश्वासन दिया था।
सारा गत नौ जुलाई को अपने पति अमनमणि के साथ कार से दिल्ली जा रही थी। रास्ते में फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र में कथित रूप से एक साइकिल चालक को बचाने की कोशिश में कार सड़क किनारे खड्ढ में गिर गयी थी। इस घटना में 27 वर्षीय सारा की मौत हो गयी थी, मगर गाड़ी चला रहे अमनमणि को खरोंच भी नहीं आयी थी।
दुर्घटना के हालात को देखते हुए सारा के परिजनों ने उसकी हत्या किये जाने की आशंका जतायी थी। सारा की मां सीमा ने राज्यपाल राम नाईक से भी भेंट करके अपनी बेटी की हत्या किये जाने की आशंका दोहराते हुए सारे मामले की सीबीआई जांच का आग्रह किया था।
ये भी पढ़ें-
मधुमिता शुक्ला मर्डर के सजा पाए अमरमणी के बेटे भी विवादों में