जनजीवन ब्यूरो / पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने बागी तेवर अपना लिया है. राजद कोटे की सारण लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार व ससुर चंद्रिका राय के खिलाफ तेज प्रताप यादव चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. मालूम हो कि पार्टी तेज प्रताप यादव जहानाबाद और शिवहर से अपने करीबी चंद्र प्रकाश और अंगेश कुमार का टिकट चाहते हैं. वहीं, शुक्रवार को महागठबंधन के प्रेस कॉन्फ्रेन्स में जहानाबाद से सुरेंद्र यादव को पार्टी का उम्मीदवार बनाये जाने की घोषणा की गयी. हालांकि, शिवहर से अभी तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गयी है.
तेज प्रताप यादव गुरुवार को अपने ‘चहेतों’ को उम्मीदवार बनाये जाने की घोषणा करनेवाले थे. बाद में पार्टी अध्यक्ष के दबाव में प्रेस कॉन्फ्रेन्स को टाल दिया. हालांकि बाद में उनकी नाराजगी सोशल मीडिया में देखने को मिली. उन्होंने ट्वीट कर पार्टी की छात्र इकाई के संरक्षक पद से इस्तीफा देने की सूचना दी. तेजप्रताप ने अपने ट्वीट में कहा, ‘छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक के पद से मैं इस्तीफा दे रहा हूं. नादान हैं वो लोग, जो मुझे नादान समझते हैं. कौन कितना पानी में है, सबकी है खबर मुझे.’
अब खबर आ रही है कि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. इस सीट से राजद ने तेज प्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय को उम्मीदवार बनाया है. सारण लोकसभा सीट से तेज प्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय को टिकट दिये जाने की खबर आने के बाद तेज प्रताप यादव पार्टी के फैसले से नाराज बताये जाते हैं. बताया जाता है कि सारण लोकसभा सीट से तेज प्रताप निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि, उन्होंने अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं किया है.
चंद्रिका राय का विरोध क्यों?
चंद्रिका राय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय के बेटे हैं. वह परसा से राजद के विधायक हैं. चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय की शादी तेज प्रताप यादव से हुई है. हालांकि, तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या के बीच ‘सबकुछ ठीक’ होने के दावे के बीच तेज प्रताप यादव ने अदालत में तलाक लेने की अर्जी दे रखी है. इसके बाद से ही तेज प्रताप यादव ससुर चंद्रिका राय के खिलाफ बताये जाते हैं.
चंद्रिका राय ने कहा- चुनाव प्रचार करेंगे तेज प्रताप यादव
सारण सीट से प्रत्याशी बनाये जाने के बाद चंद्रिका राय ने दावा किया है कि उनके दामाद तेज प्रताप यादव पार्टी की ओर से चुनाव प्रचार करने आयेंगे.
सारण से लालू प्रसाद और राबड़ी देवी जीत चुके हैं चुनाव
सारण से पार्टी के टिकट पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी चुनाव लड़ चुकी हैं. लालू यादव ने अपनी संसदीय पारी की शुरुआत वर्ष 1977 में यहां से की थी. वह जनता पार्टी के उम्मीदवार बनाये गये थे. बाद में वह 2009 में छपरा लोकसभा सीट से लालू प्रसाद यादव संसद पहुंचे थे. वहीं, राबड़ी देवी भी यहां से चुनाव लड़ते हुए भाजपा के कद्दावर माने जानेवाले नेता राजीव प्रताप रुडी को हरा दिया था.