जनजीवन ब्यूरो / औरंगाबाद : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को औरंगाबाद के गांधी मैदान से बिहार में चुनावी बिगुल फूंका. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि 2019 का चुनाव भारत को एक महासत्ता बनाने का चुनाव है. इस चुनाव में एक ओर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए के लोग हैं. वहीं, दूसरी ओर ऐसे लोग हैं, जिनका ना तो कोई नेता तय है और ना ही उनकी कोई नीति है. उन्होंने कहा कि 90 के दशक में बिहार में जब लालू प्रसाद यादव की सरकार थी, तो बिहार की विकास दर 3.9 प्रतिशत थी और अब एनडीए की सरकार में बिहार की विकास दर 11.3 प्रतिशत पहुंची है. अमित शाह ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला.
अमित शाह ने भारत माता के जयघोष से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मित्रों आज सूर्य मंदिर की भूमि को प्रणाम किया. बिहार की धरती के कई नेताओं ने देश का नेतृत्व संभाला है. पहली बार लोकसभा के चुनाव में बिहार की धरती पर आया हूं. ये किसी को प्रधानमंत्री बनानेवाला नहीं है. यह चुनाव भारत को विश्व में एक नंबर पर लानेवाला चुनाव है. मोदी के नेतृत्व में भारत विकास कर रहा है, तो दूसरी ओर महागठबंधन बना है. मैं पूछता हूं कि यदि बहुमत मिल जाये, तो आपका नेता कौन होगा. लेकिन, उनके के पास कोई जवाब नही है. ‘राहुल बाबा’ बोल गये कि प्रधानमंत्री का दावेदार मैं हूं, तो ममता, तेजस्वी, अखिलेश ने भी प्रधानमंत्री की दावेदारी कर दी. ऐसे में उन्हें वोट चाहिए क्या? देश का विकास नहीं कर सकते, बल्कि चारा घोटाला कर सकते हैं.
महागठबंधन पर निशाना साधा
लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में अंधेरा बिहार, प्यासा बिहार था. लेकिन, आज घर-घर बिजली पहुंची है. विकास का गंगा बह गयी है. लालू जी के समय में विकास दर 3.9 फीसदी था. आज यह 11 प्रतिशत हो गया है. उज्ज्वला योजना की 27 हजार महिलाओं को कनेक्शन मिला है. एक लाख 80 हजार लोगों को आयुष्मान भारत का लाभ मिला है. दो लाख 40 शौचालय बने हैं. औरंगाबाद में ‘राहुल बाबा’ का जवाब देने नहीं आया हूं. विकास की बात करने आया हूं. यूपीए की सरकार ने 10 साल में बिहार को कुछ नहीं दिया. सिर्फ एक लाख 93 हजार करोड़ दिया. मोदी जी ने बिहार को छह लाख छह हजार करोड़ रुपये दिये. अरे ‘राहुल बाबा’ हमसे हिसाब क्या मांग रहे हो? आप तो चार पीढ़ी का हिसाब दो ना. दो करोड़ लोगों को आवास दिया. गरीबों के लिए कोई योजना लागू नहीं की. प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना गरीबों के लिए लागू किया. राहुल बाबा आपने क्या दिया. कुछ नहीं. सिर्फ बिहार को लूटने का काम किया. महागठबंधन को मौका मिला, तो फिर से जंगलराज बना कर रख देंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम की तारीफ की
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को सत्ता मिला, तो बिहार देश का नंबर वन राज्य बनेगा. आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण देने का काम किया. पिछड़े वर्ग के लोगों को अधिकार दिया. पुलवामा में घटना घटी, तो पूरे देश मे आक्रोश था. लेकिन, मोदी जी ने बदला लेने का काम किया. यह मनमोहन सिंह की तरह मौनी बाबा नहीं हैं. महागठबंधन के नेताओं में मातम छा गया. महागठबंधन के लोग पाकिस्तान से बातचीत करने की सलाह दे रहे थे. आप लोग बताओ कि बात करनी चाहिए कि गोले बरसाने चाहिए. खून का बदला खून से लिया जायेगा. आज पूरी दुनिया भारत को देख रही है.
अमित शाह की चुनावी सभा में बिहार के पार्टी प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय समेत कई नेताओं ने भाग लिया. अमित शाह भाजपा के उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह के पक्ष में मतदान कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने की अपील की. मालूम हो कि यहां पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है. इससे पहले अमित शाह को सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पार्टी कार्यकर्ताओं ने अमित शाह का स्वागत गाना गाकर किया.