जनजीवन ब्यूरो / नईदिल्ली : भाजपा की 39 वर्षगांठ पर पार्टी छोड़ कर बॉलीवुड अभिनेता व पटना साहिब से भाजपा सांसद रहे शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस में शामिल हो गये. इस मौके पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि आज भाजपा के स्थापना दिवस पर भारी दिल और अपार पीड़ा के साथ मैं अपनी पुरानी पार्टी से विदा ले रहा हूं. उन्होंने कहा कि मुझे भारत रत्न नानाजी देशमुख ने दिवंगत और महान प्रधानमंत्री अटल बिहारी के सुपुर्द किया था. उनके मार्गदर्शन और आशीर्वाद के साथ भाजपा में आया था. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि लोकतंत्र को तानाशाही में तब्दील होते हुए देखा. मार्गदर्शकों को दरकिनार करते हुए उन्हें साइड कर दिया गया.
शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला की उपस्थिति में शनिवार को कांग्रेस में शामिल हुए. इस मौके पर केसी वेणुगोपाल ने कहा कि ‘एक सही नेता गलत पार्टी में थे. अब सही पार्टी में आ गये हैं.’ इस मौके पर बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि ‘शत्रुघ्न सिन्हा एक शानदार अभिनेता और नेता हैं. इनकी फितरत रही है कि जब कोई झूठ बोलता है, तो ये कहते हैं ‘खामोश’.’ इस मौके पर उन्होंने मोबाइल पर पुराने वीडियो क्लिप दिखाते हुए नीतीश और पीएम मोदी पर निशाना साधा. वीडियो क्लिप में दिखाया कि पिछले चुनावों के दौरान वे एक-दूसरे पर कैसे हमलावर रहे थे.
बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल को बताया भाजपा नेता, फिर दी सफाई
शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार के कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल को भाजपा का नेता बता दिया. हालांकि, मौजूद पत्रकारों ने तुरंत सिन्हा को टोका. इसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि आज भाजपा का स्थापना दिवस है. भाजपा बोलने की आदत धीरे-धीरे चली जायेगी. ऐसा कहना मेरी मंशा नहीं थी. आप लोग समझदार हैं.