जनजीवन ब्यूरो / सुदरगढ़ । पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को ओडिशा में दो जनसभाओं को संबोधित करने पहुंचे। ओडिशा के सुंदरगढ़ में उन्होंने कहा कि देश में एक बार फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। ओडिशा में सबसे ज्यादा कमल खिलेगा। उन्होंने कांग्रेस और बीजद पर हमला बोला। बीजू जनता दल की सरकार ने राज्य का विकास नहीं होने दिया।
पीएम मोदी ने कहा कि मैंने सुना है कि पहली बार कोई पीएम सुंदरगढ़ आया है, मैं कहना चाहता हूं कि आज भी कोई पीएम नहीं, बल्कि प्रधानसेवक आपके बीच आया है। प्रधानसेवक अपने मालिकों से आशीर्वाद लेने आया है।
आज भाजपा का स्थापना दिवस है। यह पार्टी न धनबल से बनी है और न ही बाहुबल से बनी है। और न ही विदेशों से उधार ली गईं विचारधाराओं से बनी है। यह पार्टी पसीनों से बनी है। कहा कि हम परिवार पर आधारित नहीं और न ही पैसों पर आधारित हैं। हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं के बलिदान से बनी है।
अटलजी बोलते थे कि भाजपा कार्यकर्ताओं का एक पैर रेल में, दूसरा पैर जेल में होना चाहिए। देश को समझने के लिए यात्राएं करनी चाहिए और विकास के लिए संघर्ष करना चाहिए।
अटलजी ने कहा था कि अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा। ओडिशा में भी मैं देख रहा हूं कि यहां कमल खिलना तय है। पांच साल पहले किसी ने नहीं सोचा था कि ओडिशा में भाजपा मजबूत होगी। आज मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि ओडिशा में इस बार सबसे ज्यादा कमल खिलने वाला है।
मालूम हो कि ओडिशा में 21 लोकसभा सीटें हैं। यहां बीजद की सरकार है, जिसने न ही भाजपा से और न ही कांग्रेस से गठबंधन किया है।
इससे पहले मोदी ने छत्तीसगढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आपको चौकीदार की सरकार चाहिए या भ्रष्टाचारियों की बारात चाहिए?, आज कांग्रेस के खिलाफ मजबूत आक्रोश दिख रहा है. इसका कारण उनकी नीति ही है.
प्रधानमंत्री ने कहा, लोकसभा चुनाव के समय देश के सामने एक तस्वीर है. ये तस्वीर नीयत की है, नीति की है. कांग्रेस चुनाव लड़ रही है अपने दल को जिताने के लिए और हम चुनाव लड़ रहे हैं देश को जिताने के लिए.
कांग्रेस और उसके साथी चुनाव लड़ रहे हैं आतंकवादी, अलगाववादियों को खुली छूट देने के लिए. हम चुनाव लड़ रहे हैं आतंकवादी और अलगाववादियों को सजा देने के लिए. बीते 5 वर्षों में आपने देखा है कि मजबूत सरकार का मतलब क्या होता है. जब सरकार मजबूत होती है तो आतंकी हमलों के बाद देश चुप नहीं रहता है, घर में घुसकर मारता है.
जब मजबूत सरकार होती है तो सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक भी होती है. जब मजबूत सरकार होती है, तो दुनिया भी हमारी बात सुनती है. मजबूर सरकार में दुनिया हम पर ही रौब झाड़ती है.