जनजीवन ब्यूरो
मुजफ्पफरपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालू प्रसाद यादव और बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि आरजेडी का मतलब होता है रोजाना जंगलराज का डर। मोदी ने लालू-नीतीश के बीच हालिया बयानबाजी पर कहा- कौन सांप है, कौन सांप नहीं है, यह तुम दोनों तय कर लो। कौन जहर पीता है, कौन पिलाता है, यह भी तय कर लो। पर बिहार की जनता को जहर पीने के लिए मजबूर मत करो। सौ दिन बाद बिहार की जनता इनकी छुट्टी कर देगी। मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में आयोजित भाजपा की रैली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी ने चुनाव प्रचार की शुरुआत की।
कार्यक्रम के लिए समय मांगा गया तो मैं कल्पना नहीं कर सकता था कि इतनी भीड़ होगी। जहां भी मेरी नजर जा रही है, माथे ही माथे नजर आ रहे हैं। सबसे बड़ी बात जज्बा नजर आ रहा है। सारे पॉलिटिकल पंडित देख लें इस रैली को, नतीजा साफ हो जाएगा कि अगली सरकार किसकी बनने वाली है।
यहां के नेता ट्वीट का मजाक उड़ाते थे। मेरा मजाक उड़ाते थे। आज उन्होंने भी चहकने का रास्ता पंसद किया है।
उन्होंने (नीतीश ने) ट्वीट किया कि 14 महीने बाद बिहार आ रहे हैं आपका स्वागत है। मुख्यमंत्री जी स्वागत के लिए मैं बहुत आभारी हूं। वक्त कैसे बदलता है। बदले हुए वक्त का अंजाम कैसा होता है।
वे कहा करते थे कि हमारे पास एक मोदी दूसरे मोदी की क्या जरूरत है? आप बिहार मत आइए। आपको बिहार आने की क्या जरूरत? आज देखिए अपनो का विरह कितना परेशान, बैचेन करता है। पिछले 10 साल जो पीएम थे वो 10 साल में एक बार हवाई निरीक्षण करने आए थे। मेरा 14 महीने का विरह भी यहां के सीएम को दुखी कर रहा है, परेशान कर रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालू पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू ने नीतीश के साथ गठबंधन पर कहा था कि मैं जहर पी रहा हूं। वे जहर पीने के लिए क्यों मजबूर हैं। मोदी ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं भी जहर पिया हूं। नीतीश ने भोजन पर बुलाकर आगे से थाली छिन ली थी। मैं चुप रहा, कुछ नहीं बोला। लेकिन जब जीतन राम मांझी को नीतीश ने सीएम के पद से हटाया तो मैं चुप नहीं रहा। मोदी ने मांझी को लेकर दलित कार्ड खेलने से नहीं चूके। मोदी ने कहा एक चाय वाले के बेटे की थाली खींच ली तो क्या हुआ? लेकिन जब महादलित की थाली खींच ली तो मुझे लगा कि इनके डीएनए में ही गड़बड़ी है।
मोदी ने कहा कि बरौनी खाद कारखाना शुरु किया जा रहा है। इससे लोगों को रोजगार मिलेगा और किसानों को फायदा पहुंचेगा। लोगों से उन्होंने कहा कि जल्द ही बिहार के घरों में पाइप से गैस पहुंचाई जाएगी जिससे लोगों को सिलैंडर के लिए दर दर की ठोकरें नहीं खानी पड़ेगी।
पीएम ने कहा कि नीतीश ने बिहार की जनता के साथ धोखा किया है। नीतीश बिहार को फिर से जंगल राज की ओर ले जा रहे हैं। अगर आप लोगों को जंगल राज से मुक्ति चाहिए तो एनडीए को एक बार सेवा का मौका दीजिए. उन्होंने कहा कि जनता शपथ ले कि बिहार में दुबारा जंगल राज आने नहीं देंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के पास देश को बदलने की ताकत है. नीतीश के बिजली वाले बयान पर भी हमला बोला, कहा आपको याद होगा कि नीतीश ने कहा था कि अगर मैं जनता को बिजली नहीं दिया तो वोट मांगने नहीं आउंगा। बिजली तो नहीं आया पर वोट मांगने आ गये।
मोदी ने कहा- लोकसभा चुनाव के वक्त मैंने बिहार की जनता के साथ संवाद किया था। मैंने कहा था- दिल्ली में सरकार बनेगी और पूरी योजना बनने लगेगी तो बिहार को 50 हजार करोड़ रुपए का पैकेज देंगे। वो वादा मैं निभाऊंगा। सिर्फ 50 हजार करोड़ से बात नहीं बनेगी। संसद चल रही है इसलिए जुबान पर ताला लगा हुआ है। संसद खत्म होते ही खुद आकर बता दूंगा कि कितना बड़ा पैकेज दूंगा। पीएम के कहा कि यूपीए सरकार ने वर्ष 2010 में योजना आयोग ने बिहार को डेढ़ लाख करोड़ रूपए दिया था लेकिन मैंने वर्ष 2015 में पौने चार लाख करोड़ रूपए दिया।
ये भी पढ़ें-