मृत्युंजय कुमार / देवरिया । यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ देवरिया में बीजेपी प्रत्याशी रमापति राम त्रिपाठी के लिए आयोजित नामांकन सभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देवरिया की जनता लंबे समय से मेडिकल कॉलेज की मांग कर रही थी उस मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया जा चुका है और मेडिकल कॉलेज का नाम पूज्य संत देवरहा बाबा के नाम पर रखने का फैसला किया है। सीएम ने आगे कहा कि आज सबके मन में एक ही बात है हर तरफ से एक ही आवाज आ रही है ‘एक बार फिर मोदी’ इस बार चुनाव जनता लड़ रही है।
देवरिया की चीनी मिलों का मुद्दा उठाते हुए सीएम ने कहा कि अगर अखिलेश और मायावती की सरकारों ने चीनी मिलों के मामले को सुप्रीम कोर्ट में उलझाया नहीं होता तो आज गोरखपुर की पिपराइच चीनी मिल की तरह यहां भी नई चीनी मिल लग चुकी होती। पिछली सरकारों की ग़लत नीतियों के कारण यहां का गन्ना किसान तबाह हो गया। सीएम ने कहा कि मार्च 2017 में जब बीजेपी की सरकार बनी तो किसानों का 6 वर्षों का गन्ना मूल्य का बकाया था,हमारी सरकार ने 2 वर्षों के दौरान गन्ना मूल्य का भुगतान तो किया ही साथ में 65 हजार करोड़ रुपए का गन्ना भी किसानों से खरीदा गया।
इस सीजन का भुगतान भी इसी सीजन में चीनी मिलों द्वारा किया जाएगा अन्यथा जिम्मेदार कर्मियों को जेल भेजा जाएगा। सीएम ने कहा कि गोरखपुर में पिपराइच चीनी मिल में 1 दिन में 50 हजार कुंतल गन्ने की पेराई हो रही है और सल्फर फ्री सुगर बन रही है,साथ ही अनेक तरह के उद्योग लग रहे हैं। जिससे हजारों नौजवानों के लिए रोजगार की व्यवस्था हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि हम ऐसी व्यवस्था बनाएंगे जिससे पूर्वांचल के नौजवानों को रोजगार के लिए पलायन न करना पड़े।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है अगर देश का प्रधानमंत्री ऐसा कहेगा तो बाकी लोग कहां जाएंगे। कांग्रेस की सरकार में हर दिन एक नया घोटाला होता था हमारी सरकार ने 4 हजार करोड़ में पूरे प्रयागराज का नजारा बदल दिया तो वही कांग्रेस ने कॉमनवेल्थ गेम के नाम पर देश का 70 हजार करोड़ रुपए डकार दिया। भ्रष्टाचार कांग्रेस के डीएनए में है कांग्रेस अराजकता और भ्रष्टाचार की जननी है कांग्रेस ने देश कि सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ किया। कांग्रेस का घोषणा पत्र ऐसा है जैसे कांग्रेस का हांथ देश द्रोहियों के साथ हो।
सपा बसपा पर हमला करते हुए सीएम ने कहा कि सपा बसपा अपने कारनामों से सुर्खियों में रहते हैं सपा की सरकार में आयोेध्या में राम मंदिर पर आतंकी हमला हुआ और आतंकियों ने समाजवादी पार्टी के झंडे का इस्तेमाल किया,काशी में संकटमोचन के मंदिर में हमला हुआ,अयोध्या,काशी और लखनऊ की कचेहरी पर हमला हुआ। बीजेपी की सरकार ने आते ही पहला काम किसानों की कर्ज माफी का किया तो वही समाजवादी पार्टी की सरकार बनी ने तो उन्होंने पहला काम आतंकियों से मुकदमे वापस लेने का किया। सपा बसपा कांग्रेस आतंकवाद,नक्सलवाद,भ्रष्टाचार के समर्थक है।
ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने लोकतंत्र पर कब्जा कर रखा है और इस बार वहां भी भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से जीत आने वाली है। इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब जनता प्रत्याशी,मत,मज़हब भूलकर सिर्फ मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट करने वाली है।
सीएम योगी ने कहा कि 26 मई 2014 को मोदी ने शपथ लेते हुए कहा था कि ये सरकार सबका साथ सबके विकास के नारे के तहत काम करेगी और जो कार्य 67 वर्षों तक नामुमकिन था आज मोदी के राज में वो सब मुमकिन हुआ। 5 वर्षों में 1947 से लेकर 2016 तक 13 मेडिकल कॉलेज बने थे तो वहीं 2016 से 2019 तक केवल उत्तर प्रदेश में ही 15 नए मेडिकल कॉलेज बने हैं और 3 नए एम्स की सौगात मिली है। देश भर में लोगों को चार करोड़ निःशुल्क विधुत कनेक्शन ,डेढ़ करोड़ गरीबों को आवास,सात करोड़ को रसोई गैस,साढ़े नौ करोड़ गरीबों को शौचालय,साढ़े बारह करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत सालाना 6 हजार रुपए दिए जा रहे है पंद्रह करोड़ नौजवानों को मुद्रा योजना के तहत लोन देकर स्वाबलंबी बनाया गया,37 करोड़ लोगों को बैंक खाते दिए गए और 50 करोड़ गरीबों को आयुष्मान भारत के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य की सेवा दी जा रही है।
पुलवामा की घटना के लिए पीएम मोदी ने कहा था कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और हमारे जवानों ने बालाकोट में घुसकर अन आतंकियों को कमर तोड़ दी।
सीएम ने कहा आज गरीबों को,किसानों को उनका पूरा हक मिलता है। अगर किसी भी सरकारी कर्मचारी ने भ्रष्टाचार किया तो उसे जेल भेजा जाएगा और उसकी संपत्ति भी जब्त कर ली जाएगी। बीजेपी की सरकार में भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था है।
भारतीय जनता पार्टी विकास,सुशासन और राष्ट्रवाद के मुद्दे को लेकर आगे बढ़ रही है इसलिए अभी तक हुए मतदान में बीजेपी के प्रत्याशी सभी सीटों पर भारी मतों से विजय प्राप्त करेंगे। सीएम योगी ने बीजेपी प्रत्याशी रमापति राम त्रिपाठी को संघठन का शिल्पी बताया और जनता ने उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने कि अपील की।