जनजीवन ब्यूरो / सीतापुर : यूपी के सीतापुर में चुनाव अभियान को नई धार देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने एसपी-बीएसपी-आरएलडी महागठबंधन और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। प्रत्याशियों के समर्थन में रैली करने पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष के लोग एक-दूसरे का मुंह तक देखना पसंद नहीं करते। उन्होंने गांव-गांव, शहर-शहर और पूरा हिंदुस्तान चौकीदार का नारा भी दिया। उन्होंने एसपी-बीएसपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जात-पात का जो खेल इन्होंने रचा था, वह अब इन पर ही भारी पड़ रहा है। यही नहीं पीएम मोदी ने एसपी और बीएसपी की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये गांव के गुंडों को तो सही नहीं कर पाईं आतंकवादियों से कैसे निपटेंगे।
प्रधानमंत्री ने सपा-बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा को समझ नहीं आ रहा है कि वे वोट मांगे किस मुद्दे पर मांगें। जात-पात का जो खेल इन्होंने रचा था, वो अब इन पर ही भारी पड़ रहा है। पीएम मोदी ने कहा आज मैं ऐसे समय में सीतापुर आया हूं, जब चुनाव निर्णायक दौर में पहुंच चुका है। आधे देश ने जो जनादेश दिया है, वो EVM मशीनों में सील हो चुका है।
देश का मन देखकर विपक्ष के नेताओं के चेहरे लटक गये हैं। अपने भाषण की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री ने बोर्ड परीक्षा में सफल हुए छात्र-छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जो छात्र कुछ नंबर से पीछे रह गए हैं, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं बल्कि और मेहनत करने की जरूरत है।