जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव-2019 के प्रचार के दौरान पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी गौतम गंभीर एक मुसीबत में फंस सकते हैं। चुनाव आयोग ने पूर्वी जिला निर्वाचन कार्यालय को गौतम गंभीर के खिलाफ ‘बिना अनुमति के पूर्वी दिल्ली में रैली’ करने पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शनिवार को गंभीर के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई गई है। गौरतलब है कि नामांकन दाखिल करने के बाद यह पहला मामला है, जब निर्वाचन आयोग द्वारा किसी प्रत्याशी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाने के आदेश दिए गए हैं।
ADVERTISEMENT