जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर नर्म रवैया अपनाने का आरोप कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर लगाया है। पार्टी की सांसद सुष्मिता देव ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि मोदी और शाह लगातार चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। लेकिन चुनाव आयोग ने इस पर आंखें बंद कर रखी हैं। आयोग को कई बार लिखित शिकायत दी गई। पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब कोर्ट इस याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेंगा।
सुष्मिता देव ने याचिका में कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह ने हेट स्पीच का इस्तेमाल किया है। चुनाव आयोग की मनाही के बावजूद राजनीतिक प्रचार के लिए बार-बार सशस्त्र बलों का इस्तेमाल किया है। इतना ही नहीं मोदी ने गुजरात में मतदान के दिन रैली की। ये सब आचार संहिता का उल्लंघन है। इसके बावजूद चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की।
इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने ‘आदर्श आचार संहिता’ को ‘मोदी आचार संहिता’ में बदलने का आरोप लगाते हुए कहा था कि अगर आयोग कार्रवाई नहीं करता है तो वह इस मुद्दे पर कोर्ट जा सकती है। दोनों नेताओं द्वारा आचार संहिता उल्लंघन के मुद्दे पर चुनाव आयोग ने आंखें बंद कर रखी हैं।
याचिकाकर्ता की तरफ से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट से मामले पर जल्द सुनवाई की मांग की। इसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। लगभग डेढ़ सौ पन्नों की याचिका में आरोप लगाया गया है कि चुनाव आयोग के पास नियमों के दो सेट हैं।