जनजीवन ब्यूरो / बस्ती (उप्र) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि हमारी सरकार जाति-धर्म के आधार पर लोगों को बांटना नहीं चाहती है, लेकिन विपक्ष देश की जनता को बांटने पर तुली हैं. उन्हें जाति और धर्म के आधार पर बांट रही है. मोदी ने कहा हमारी सरकार आतंकियों को नहीं छोड़ेगी, आतंकी जहां भी होंगे उन्हें वहां घुसकर मारा जायेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में पूरा विपक्ष प्रधानमंत्री के पद को लालच की निगाहों से देख रहा है. जो 10-20 सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं, वे भी प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. जबकि हमारी कार्यसंस्कृति लक्ष्य तय करने और उसे पूरा करने की है.
पीएम मोदी ने कहा आपके अभूतपूर्व सहयोग के कारण मैं पांच साल देश की सेवा कर पाया और इसके लिए फिर मैं आपका धन्यवाद करना चाहता हूं. साथ ही आने वाले पांच साल के लिए मैं आपसे आशीर्वाद मांगने आया हूं.
लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण का मतदान 6 मई यानी सोमवार को होना है। इस चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर मतदान होना है। आज शाम 5 बजे इसके लिए प्रचार पर रोक लग जाएगी। हर दल अपने-अपने तरीके से प्रचार में लगा हुआ है। एक-दूसरे पर हमले किए जा रहे हैं। बयानबाजी हो रही हैं। हम आपको यहां चुनाव से जुड़ा हुआ हर अपडेट पहुंचाएंगे।
उन्होंने कहा पाकिस्तान की करतूतों को लेकर पहले हमारी सरकार रोती रहती थी, उनकों देश के दुश्मनों से ज्यादा अपने वोटबैंक की चिंता रहती थी। वो भी एक वक्त था हिंदुस्तान के रोते हुए नेता दिखते थे, आज भी एक वक्त हैं जब पाकिस्तान रोता फिर रहा है।
मोदी ने कहा अभी जो पहले आप-पहले आप वाले लखनवी मिजाज से बातें करते थे। वो अब एक-दूसरे का गला काटने का खेल खेल रहे हैं और 23 मई के बाद कहेंगे आप कौन, आप कौन।
सत्ता के लिए सिद्धांतों को कैसे पांव तले रौदा जाता है, सपा, कांग्रेस, बसपा इसके सबसे बड़े उदाहरण हैं। इन तीनों को वोट बैंक के गुणा गणित की ऐसी बुरी लत लगी है कि वो इंसान को भी एक मात्र गिनती और वोट का पताका समझते हैं।