जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को लगभग क्लीन चिट दे दी है। वाड्रा को जारी विशेषाधिकार नोटिस पर कार्रवाई करने को लेकर कहा है कि यह ऐसा कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। महाजन के बयान से लग रहा है कि हो सकता है कि लोकसभा वाड्रा को जारी किए गए अपने विशेषाधिकार नोटिस पर आगे कोई कार्रवाई न करे।
लोकसभा अध्यक्ष की यह टिप्पणी रॉबर्ट वाड्रा की ओर से नोटिस का जवाब दिए जाने के बाद आई है। जिसमें वाड्रा ने कहा है कि उनकी ओर से किसी को ठेस पहुंचाने का कोई प्रयास नहीं किया गया है और वह तो सिर्फ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अपने अधिकार का इस्तेमाल कर रहे थे।
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने रॉबर्ट वाड्रा को जारी किए गए विशेषाधिकार नोटिस पर कार्रवाई करने को लेकर कहा है कि यह ऐसा कोई बड़ा मुद्दा नहीं है।
वाड्रा के जवाब पर प्रतिकिया पूछे जाने पर महाजन ने कहा कि मैं नहीं समझती कि यह ऐसा कोई बड़ा मुद्दा है। मैंने भी पत्र को पढ़ा है। हो सकता है इसे और आगे न बढ़ाया जाए। मैं इतना ही कह सकती हूं। संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने के दिन वाड्रा ने 21 जुलाई को अपने फेसबुक पोस्ट में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का नाम लिए बगैर उस पर निशाना साधा था।
बता दें कि वाड्रा ने अपने पोस्ट में कहा था कि संसद शुरू हो गई है और उनकी ध्यान भटकाने वाली क्षुद्र राजनीतिक चालें भी, भारत के लोग मूर्ख नहीं हैं, यह देखकर अफसोस होता है कि भारत का नेतृत्व ऐसे तथाकथित नेताओं द्वारा किया जा रहा है। इसका विरोध करते हुए बीजेपी सांसद प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा में कहा था कि वाड्रा ने सांसदों को ‘अपमानित’ किया है और उन्होंने इस मुद्दे को संसद की विशेषाधिकार समिति को भेजे जाने और वाड्रा को सदन के समक्ष बुलाए जाने की मांग रखी थी।