जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली। 1993 के ही मुंबई बम ब्लास्ट का मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम याकूब मेमन की गिरफ्तारी पर क्या सोचता है इसका खुलासा दाऊद के एक इंटरव्यू से हुआ। इस इंटरव्यू में दाऊद ने याकूब मेमन के साथ कनेक्शन और उसकी गिरफ्तारी पर अपनी बात रखी थी। यह इंटरव्यू 31 अगस्त 1994 लिया गया था।
रिपोर्टर- याकूब की गिरफ्तारी से आप पर क्या असर पड़ा?
दाऊद- उसके पकड़े जाने पर मैं खुश हूं, कम से कम जांच सही दिशा में जा रही है।
रिपोर्टर- क्या आपने खुद ही उसे भारत नहीं भेजा था?
दाऊद- अरे मैं क्यों भेजने लगा उसे भारत? मेरा उससे कोई लेनादेना नही है। मैंने कभी उसकी शक्ल तक नहीं देखी।
रिपोर्टर- क्या आपने याकब को सरेंडर करने को कहा था ताकि वो भारत जाकर आपको बेगुनाह बताए?
दाऊद- याकूब आपके पास है, उससे पूछ क्यों नहीं लेते? क्या आप भूल गए कि याकूब ने टीवी के सामने, पूरे मुल्क के सामने ये बयान दिया है कि वो कभी मुझसे मिला तक नहीं।
रिपोर्टर- तो आखिर याकूब आपको सारे इल्जामों से आजाद क्यों कर रहा है?
दाऊद- जो भी मुझे सारे इल्जामों से बरी करेगा उसका भरोसा कोई नहीं करेगा। अगर कोई ये भी कहेगा कि दाऊद बेगुनाह है तो लोग यही कहेंगे कि जरूर भाई ने उसे पैसे खिला दिए हैं। इस मुद्दे पर मेरी एक अफसर से कई बार बात हुई, उसने कहा था कि उसका ये मानना है कि मैं इस केस में शामिल नहीं हूं, लेकिन अगर मैंने ऐसा बोला भी तो मुझे इस्तीफा देना पड़ेगा। और अगर मैंने इस्तीफा नहीं दिया तो मुझे सस्पेंड कर दिया जाएगा।
साफ है दाऊद ये साबित करना चाह रहा है कि याकूब और उसके बीच कोई रिश्ता नहीं है, याकूब उसका आदमी नहीं है, याकूब भारत उसे इल्जामों से बरी करवाने नहीं आया था। हैरत ये है कि लगभग यही बातें उसने याकूब के भाई और 93 ब्लास्ट के मुख्य आरोपी टाइगर मेमन के बारे में भी कही थीं।
रिपोर्टर- क्या आप टाइगर मेमन को जानते हैं?
दाऊद- वो अक्सर दुबई आता था लेकिन उससे न मेरे दोस्ताना रिश्ते हैं और न कारोबारी रिश्ते। मैं उसे जानता जरूर हूं, लेकिन मैं तो बांबे में ऊंचा-नीचा धंधा करने ले हर इंसान को जानता हूं।
रिपोर्टर- लेकिन टाइगर और आपका धंधा तो एक जैसा ही है
दाऊद- पुलिस से कहिए जांच करे और मेरे और टाइगर के रिश्तों को साबित करे। अगर साबित हो जाए तो आप जो चा हो वो इल्जाम लगाओ मुझ पर।
रिपोर्टर- याकूब कह रहा है कि मुंबई ब्लास्ट की साजिश आईएसआई ने रची। आपका आईएसआई से क्या रिश्ता रहा है और तौफीक जालियावाला से ?
दाऊद- मैं आईएसआई के बारे में कुछ नहीं जानता और जहां तक जालियांवाला की बात है तो मैं उसे पिछले 10 सालों से दुबई के एक कारोबारी के तौर पर जानता हूं।
रिपोर्टर- टाइगर मेमन को आप जानते हैं, जालियांवाला और अंडरवर्ल्ड को भी। क्या आपको नहीं लगता है कि ब्लास्ट के पीछे पाकिस्तान और मेमन परिवार है?
दाऊद- मुझे लगता है कि टाइगर मेमन इसमें शामिल है, उसका खुद का भाई भी यही कह रहा है।
रिपोर्टर- लेकिन टाइगर अकेला तो इतनी बड़ी साजिश को अंजाम नहीं दे सकता, आप खुद की बेगुनाही का दावा भी कैसे कर सकते हो?
दाऊद- टाइगर और उसके भाई धमाकों के पीछे हैं। उनसे पूछिए वही सबकुछ जानते हैं।
रिपोर्टर- और टाइगर के पीछे कौन है?
दाऊद- टाइगर के भाई से पूछिए
याकूब मेमन जांच में मुंबई ब्लास्ट का दोषी पाया गया। दिलचस्प बात ये है कि याकूब ने खुलकर कभी दाऊद को इन धमाकों का जिम्मेदार नहीं बताया, वो हर बार अपने सगे भाई टाइगर को ही गुनहगार करार देता रहा, उस टाइगर का नाम लेता रहा जिसे बीसियों साल से किसी ने नहीं देखा। कोई नहीं जानता कि टाइगर जिंदा है भी या नहीं, कोई नहीं जानता कि टाइगर के मत्थे सारे गुनाह मढ़ने के पीछे याकूब मेमन ने दाऊद से कोई डील की थी या नहीं। जाहिर है जब तक दाऊद और टाइगर भारतीय कानून के हाथ नहीं लगते, इन सवालों के जवाब नहीं मिल सकते।