जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने कक्षा 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया। इस साल भी लड़कियां लड़कों से आगे रहीं। मुंबई की जुही रुपेश कजारिया और मुक्तसर के मनहार बंसल ने 10वीं कक्षा में 99।60 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है। वहीं, देवांग कुमार अग्रवाल और विभा स्वामिनाथन ISC परीक्षा में 100 पर्सेंट स्कोर लाने वाले पहले स्टूडेंट्स बने।
10वीं की परीक्षा में लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 99।05 फीसदी रहा जबकि लड़कों को 98।12 फीसदी था। इसी तरह से 12वीं में 97।84 फीसदी लड़कियां पास हुईं जबकि लड़के 95।40 प्रतिशत ही पास हुए।
जिन स्टूडेंट्स ने CISCE से 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट ऑफिशल वेबसाइट cisce।org पर चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि ICSE में इस साल पास परीक्षार्थियों का प्रतिशत 98।54 फीसदी रहा, जो कि पिछले साल से 0।03 फीसदी ज्यादा है।
ISC की परीक्षा 4 फरवरी को शुरू हुई थी और 25 मार्च को खत्म हुई। वहीं, ICSE की परीक्षा 22 फरवरी को शुरू होकर 25 मार्च को खत्म हुई थी। 10वीं में 98।54 फीसदी स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए, वहीं 96।52 फीसदी स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा पास की।