जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए आज जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलीला मैदान में जहां रैली करेंगे वही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दो रोड शो कर मोदी को जवाब देंगी। प्रधानमंत्री रामलीला मैदान में बीजेपी के सातों प्रत्याशियों के समर्थन में रैली को संबोधित करेंगे। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी नॉर्थ-ईस्ट और साउथ दिल्ली में रोड शो करेंगी।
रैली में आएगी भीड़
दिल्ली बीजेपी ने पीएम की रैली में दो लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटने का दावा किया है। दिल्ली पुलिस का मानना है कि एक लाख के आसपास लोग इस रैली में आ सकते हैं। लोग दोपहर 3 बजे से आने लगेंगे। शाम 5 बजे के आसपास भीड़ पीक पर होगी। रैली में आने वाली बसों की पार्किंग के लिए राजघाट, शांति वन, वेलोड्रम रोड, राजघाट पावर हाउस और माता सुंदरी रोड पर इंतजाम किए गए हैं।
तीनों कार्यक्रम ट्रैफिक के पीक आवर्स में होने जा रहे हैं, ऐसे में दिल्ली के कई इलाकों में भारी जाम लग सकता है। इसके चलते नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, कश्मीरी गेट और आनंद विहार बस अड्डा, एलएनजेपी और जीटीबी हॉस्पिटल जैसी महत्वपूर्ण जगहों पर आने-जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
डीटीसी बसों के रूट बदलेंगे
सूत्रों के मुताबिक, पीएम शाम 7:30 बजे के करीब रामलीला मैदान पहुंचेंगे। उस दौरान वीआईपी रूट लगने की वजह से भी सेंट्रल और नई दिल्ली की कुछ सड़कों पर ट्रैफिक को रोका जाएगा। रैली खत्म होने के बाद रात 9 बजे के आसपास जब लोग वापस जाएंगे, तब भी ट्रैफिक डिस्टर्ब होगा। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को बुधवार दोपहर बाद रामलीला मैदान के आसपास से न गुजरने की सलाह दी है। पुलिस का कहना है कि कहीं पर भी ज्यादा देर के लिए ट्रैफिक को रोका नहीं जाएगा, लेकिन रैली और रोड शो की वजह से शाम के पीक आवर्स के दौरान खासतौर से जाम लगने की संभावना है।
साउथ और नॉर्थ-ईस्ट में प्रियंका का रोड शो
शाम को कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका गांधी भी नॉर्थ-ईस्ट और साउथ दिल्ली में दो रोड शो करेंगी। पहला रोड शो शाम 4 बजे ब्रह्मपुरी पुलिया से शुरू होगा और ब्रह्मपुरी रोड, चौहान बांगर, राजपूत मोहल्ला, घोंडा चौक, यमुना विहार रोड, नॉर्थ घोंडा, सुभाष मोहल्ला, मोहनपुरी, मौजपुर और यमुना विहार रोड से बाबरपुर की नूर-ए-इलाही मस्जिद से होते हुए शाम 5:30 बजे यमुना विहार डीटीसी बस डिपो पर जाकर खत्म होगा, जहां प्रियंका लोगों को संबोधित करेंगी।
प्रियंका का दूसरा रोड शो शाम 6 बजे साउथ दिल्ली में विराट सिनेमा से शुरू होगा और दक्षिणपुरी एक्सटेंशन, महर्षि वाल्मीकि मार्ग, इंदिरा मार्केट, दक्षिणपुरी, संजय कैंप, से होते हुए महरौली-बदरपुर रोड पर तिगड़ी रेड लाइट के पास खत्म होगा।
पीएम की रैली से इन इलाकों में जाम
पीएम की रैली की वजह से दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे के बीच जिन सड़कों और जगहों पर ट्रैफिक प्रभावित होगा, उनमें तिलक मार्ग, मंडी हाउस, मथुरा रोड, आईटीओ, बहादुरशाह जफर मार्ग, दिल्ली गेट, राजघाट, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, रिंग रोड का कुछ हिस्सा, आसफ अली रोड, पहाड़गंज, कमला मार्केट, मिंटो रोड, विवेकानंद मार्ग, श्रद्धानंद मार्ग, कनॉट प्लेस, डीडीयू मार्ग, आईपी मार्ग, विकास मार्ग जैसे कई इलाके शामिल हैं।
रैली के इंतजाम में 2 हजार पुलिसकर्मी और आउट साइड फोर्स के जवान तैनात होंगे। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पीएम की रैली के लिए दिल्ली पुलिस के 1500 जवानों और अधिकारियों के अलावा 13 कंपनी एक्स्ट्रा फोर्स भी तैनात की जाएगी। रामलीला मैदान के अंदर, बाहर और आसपास के करीब 3 किमी के इलाके को 7 अलग-अलग रीजन में बांटा गया है। हर रीजन को दिल्ली पुलिस के एक अडिशनल डीसीपी हेड करेंगे। रामलीला मैदान के अंदर कंट्रोल रूम भी सेटअप किया गया है। रामलीला मैदान के आसपास की तमाम ऊंची इमारतों पर स्नाइपर्स तैनात रहेंगे। साथ ही एंटी ड्रोन गन्स भी तैनात की जाएगी। दिल्ली पुलिस की पराक्रम वैन और स्पेशल सेल की स्वॉट टीमें भी सुरक्षा में तैनात रहेंगी।