जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हरियाणा के रोहतक में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को निशाने पर लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘पको कांग्रेस और उसके साथियों से सावधान रहने की जरुरत है। कांग्रेस ने 70 साल तक देश कैसे चलाया है, उनका दिमाग कैसे चलता है, उनकी खोपड़ी में कैसा अहंकार भरा है ये कल केवल 3 शब्दों में उन्होंने खुद ही समेट दिया।’ हजारों सिखों को घरों से बाहर निकालकर मारा गया, लेकिन आज कांग्रेस कह रही है “हुआ तो हुआ”।
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कल कांग्रेस के बड़े नेताओं में से एक ने कहा कि 1984 का सिख दंगा “हुआ तो हुआ”। ये नेता गांधी परिवार के सबसे बड़े राजदार है, ये राजीव गांधी के अच्छे दोस्त और राहुल गांधी के गुरु हैं। इनके लिए जीवन को कोई मूल्य नहीं है। सैकड़ों सिखों को पेट्रोल डीजल डालकर जला दिया गया। गले में टायर डालकर आग लगा दी और कांग्रेस कह रही है कि हुआ तो हुआ।’
मोदी ने कहा पिछले पांच साल में मैंने देश को लूटने वालों को जेल के दरवाजे तक पहुंचाया है और अगर मुझे फिर पांच साल मिले तो ये लुटेरे जेल के भीतर होंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार कांग्रेस के संस्कार में है। रॉबर्ट वाड्रा का नाम लिए बगैर कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कौड़ियों के भाव पर किसानों की जमीन लेकर भ्रष्टाचार की खेती हुई।
अर्थव्यवस्था का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आज पूरी दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था भारत है। 2014 में भारत आर्थिक ताकत के रूप में दुनिया में 11वें नंबर था, आज छठे नंबर पर है और पांचवे नंबर पर आने लिए कोशिश कर रहा है। देश की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत हो या आपके हाथ में मोबाइल फ़ोन, आज ये सब भारत में ही बन रहा है।अब भारत ने जल, थल, नभ के साथ साथ अंतरिक्ष में भी सर्जिकल स्ट्राइक करने की क्षमता प्राप्त कर ली है।’
उन्होंने कहा कि पिछले साल में भारत ने थल, जल और नभ में प्रगति की है। पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत काफी मजबूत और सशक्त बन चुका है। हम आज दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। आगे भी अगर हम पर हमला हुआ तो हम उससे दोगुनी शक्ति से जवाब देंगे। उन्होंने हरियाणा के खेल, शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में योगदान की चर्चा भी की।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लिए भ्रष्टाचार ही संस्कार है। पीएम मोदी ने बिना नाम लिए रॉबर्ट वाड्रा पर भी निशाना साधा। मोदी ने कहा कि हरियाणा की भाजपा संस्कार ने रेवड़ी बांटना बंद किया है। रोहतक और गोहाना की रेवड़ी बहुत मशहूर है। मैं जब यहां था तो मैंने भी खूब खाई थी, लेकिन यहां कांग्रेस के शासन में नौकरियों की रेवड़ी खूब बांटी गई।
पीएम मोदी ने कहा कि पानीपत में समझौता ब्लास्ट हुआ, लेकिन कांग्रेस ने उस कांड को अंजाम देने वाले आरोपियों को भगा दिया। देश में हिंदू आतंकवाद का झूठ फैलाया। ऐसी साजिश कांग्रेस ही रच सकती है। मामला कोर्ट में चल रहा है। हमारी सरकार आरोपियों को सजा दिलाकर रहेगी। कांग्रेस का पर्दाफाश करके रहेगी।
पीएम ने कहा कि भाखड़ा नंगल डैम की सोच सर छोटूराम की थी। लेकिन उनको कभी इसका श्रेय नहीं दिया गया। अब तो कुछ लोग राजनीति के लिए, वोटों के लिए ऐसे महान शख्स का अपमान भी कर रहे हैं। कांग्रेस में एक ही परिवार का सम्मान किया गया, लेकिन बड़े नेताओं का मान नहीं रखा गया।
रोहतक-पानीपत हाइवे पर स्थित मेला ग्राउंड में रैली के लिए 5 हजार 500 वर्ग गज में तीन पंडाल बनाए गए थे। मुख्य पंडाल को दो सेक्टर में बांट कर 5-5 हजार कुर्सी लगाई गईं। जबकि दोनों साइड वाले पंडाल में पांच-पांच हजार कुर्सी लगाई गई। रैली में पीएम मोदी के भाषण को लाइव दिखाने के लिए नौ स्क्रीन लगाई गई।
रैली में काफी संख्या में लोग पहुंचे। हालांकि सवेरे कम ही लोग दिखे, लेकिन पीएम के आने तक काफी लोग उन्हें सुनने को रैली स्थल पर पहुंचे। रैली स्थल को भाजपा के झंडों से सजाया गया था। रैली स्थल और इसके आसपास कड़ी सुरक्षा की गई थी। स्थानीय पुलिस के अलावा एसपीजी और अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया था।
मंच पर हरियाणा के लोकसभा प्रभारी कलराज मिश्र, प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन, कैबिनेट मंत्री कविता जैन, रोहतक लोकसभा के प्रत्याशी डॉ. अरविंद शर्मा, सोनीपत के लोकसभा प्रत्याशी रमेश कौशिक, सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, कृषि मंत्री ओपी धनखड़, सह प्रभारी विश्वास सारंग और प्रदेश संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट मौजूद रहे।