जनजीवन ब्यूरो / रतलाम (मध्यप्रदेश) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि महामिलावटी लोग कह रहे हैं कि हुआ तो हुआ, और जनता कह रही है कि अब बहुत हुआ।
मोदी ने कहा कि नामदार परिवार पिकनिक के लिए देश के युद्धपोत का प्रयोग करता है और जब सवाल उठाते हैं तो निर्लज्ज होकर जवाब देते हैं – हुआ तो हुआ। इसी तरह भोपाल में जो गैस कांड हुआ, जिसका खामियाजा आज भी लोग भुगत रहे हैं, उस बारे में बात की जाए, तो इनका अंदाज यही रहता है- हुआ तो हुआ ।
इसी तरह भोपाल में जो गैस कांड हुआ, जिसका खामियाजा आज भी लोग भुगत रहे हैं, उस बारे में बात की जाए, तो इनका अंदाज यही रहता है, हुआ तो हुआ। आतंकी और नक्सली हमलों में हमारे वीर साथी अपनी जान गंवा देते थे, तब भी कांग्रेस का यही कहती है, जो हुआ सो हुआ। लेकिन हम इस नीति में विश्वास नहीं करते। हमारी सरकार ने आतंकियों के घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया।
पीएम मोदी ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश को मजबूत करने के लिए अपने इस चौकीदार को मजबूत करें और भाजपा को वोट करें, तभी आपके हितों की सुरक्षा होगी।
रतलाम में बोले मोदी, महामिलावटी कह रहे हैं ‘हुआ तो हुआ’ और जनता कह रही है ‘अब बहुत हुआ’
कांग्रेस सरकार में हुए तमाम घोटालों का नाम लेते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनके कार्यकाल में पनडुब्बी घोटाला, हेलीकाप्टर घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला, गैस कांड और भी बहुत कुछ हुआ, लेकिन उनके पास सबका एक ही जवाब है कि ‘हुआ तो हुआ’। मोदी ने कहा कि 2 जी घोटाला करके इन्होंने देश में टेलीफोन सेवाएं महंगी कर दीं और कोयला घोटाला करके इन्होंने देश की संपदा को लूट लिया, लेकिन जवाब है, हुआ तो हुआ।
आतंकवाद को लेकर कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि गलत नीतियों के कारण देशभर में आए दिन बम धमाके होते थे। बम फोड़ने वालों के तार सीमापार पाकिस्तान तक जाते थे। हमारे जवानों को बुलेटप्रूफ जैकेट तक नहीं मिल पाती थी, लेकिन कांग्रेस ने क्या किया?
नरेंद्र मोदी ने बिजली को लेकर भी सवाल उठाया और कहा, “आजादी के 55 साल बाद तक एक परिवार ने देश को ठगा है। वहां मौजूद लोगों से उन्होंने पूछा कि क्या अब भी आप उनको ठगने का मौका देना चाहते हो क्या ? इन्होंने कहा था कि बिजली का बिल हाफ करेंगे हुआ क्या ? बिल हाफ हुआ या बिजली की सप्लाई हाफ हुई?”
इसके साथ ही उन्होंने लोगों से भाजपा को वोट करने की अपील करते हुए कहा कि नए भारत के तमाम संकल्पों को पूरा करने के लिए आपको पूरी शक्ति से कमल खिलाना है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की रतलाम लोकसभा सीट पर अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होंगे। यहां भाजपा की तरफ से गुमान सिंह दामोर मैदान में हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया से है।