जनजीवन ब्यूरो / मऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मऊ की जनता अच्छे से जानती है कि देश को कौन मजबूत सरकार दे सकता है और कौन आतंकियों के घर में घुसकर मार सकता है। इसलिए जनता एक मजबूत सरकार बनाने वाले को वोट देगी। हालांकि विपक्ष यह चाहता है कि देश में कमजोर सरकार बने, खिचड़ी सरकार बने।
पीएम मोदी ने सपा-बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि वे लोग जाति आधारित राजनीति सिर्फ सत्ता के लिए कर रहे हैं। इन्होंने मोदी का विरोध सिर्फ अपना भ्रष्टाचार छुपाने के लिए किया है। मेरे विरोधियों की गालियां बढ़ती जा रही हैं, लेकिन मुझे उसकी परवाह नहीं है। मैं गरीबों के लिए काम करना बंद नहीं करूंगा।वो महामिलावटी जो महीनेभर पहले तक मोदी हटाओ का राग अलाप रहे थे, वो आज बौखलाए हुए हैं।
उनकी पराजय पर देश ने मुहर लगा दी है। उत्तर प्रदेश ने तो इनका सारा गुणा गणित ही बिगाड़ दिया है। देश में भाजपा की सरकार बनना तय है। बुआ और बबुआ गरीबों से दूर हैं, जबकि मोदी की सरकार गरीबों का हित चाहती है। इन्होंने अपने बंगले बनाये और गरीबों से दूर होते गये हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी मोदी को अपना प्रधानमंत्री नहीं मानती हैं। ममता बनर्जी तो पाकिस्तान के पीएम को अपना प्रधानमंत्री मानती हैं। टीएमसी के गुंडों का वश चले तो मेरा भी हेलीकॉप्टर बंगाल में ना उतरने दे। आज मैं जनसभा करने पश्चिम बंगाल में जा रहा हूं, देखता हूं कि दीदी आज क्या करती हैं। टीएमसी के गुंडों ने ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा को ढहा दिया, मैं वादा करता हूं कि उसी जगह पर ईश्वर चंद्र विद्यासागर की एक बड़ी प्रतिमा लगवाएंगे। मायावती पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बहन जी सब जानती हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस लेने के बजाय वो मोदी को गालियां देने में जुटी हैं। इसके बाद भारत माता की जय के उद्घोष के साथ पीएम मोदी ने मऊ की जनसभा को समाप्त किया। मऊ से पीएम मोदी अब चंदौली के धानापुर में जनसभा करेंगे।
पीएम मोदी ने गठबंधन प्रत्याशी अतुल राय पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा-बसपा ने यहां से ऐसे उम्मीदवार को टिकट दिया है जो बलात्कार के आरोप में भगौड़ा है। समाजवादी पार्टी का इतिहास तो लोग जानते हैं, लेकिन बहन जी आप क्या ऐसे उम्मीदवार के लिए वोट मांगेगी?
पीएम मोदी ने गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि अब बुआ हो या बबुआ हो, इन लोगों ने खुद को गरीबों से इतना दूर कर लिया है, इन्होंने अपने आसपास पैसे की, वैभव की और अपने दरबारियों की इतनी बड़ी दीवार खड़ी कर ली है कि अब इन्हें गरीबों का दुःख नजर नहीं आता। कुछ दिन पहले राजस्थान के अलवर में एक दलित बेटी के साथ गैंगरेप किया गया था। वहां बहन जी के समर्थन से कांग्रेस की सरकार चल रही है। कांग्रेस की सरकार ने चुनाव को देखते हुए उस दलित बेटी के साथ हुए इस राक्षसी अपराध को छिपाने की कोशिश की।