जनजीवन ब्यूरो / पटना । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को बिहार की राजधानी पटना में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। इस दौरान अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए ‘ट्रैक्टर फॉर्म्युला’ दिया। राहुल ने कहा कि हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था में हम ‘न्याय’ रूपी डीजल डालेंगे और वह ट्रैक्टर की तरह फिर से चालू हो जाएगी और लोगों को रोजगार मिलेगा।
पटना में एक चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा, ‘जैसे ट्रैक्टर में डीजल डाला जाता है, वैसे ही न्याय योजना हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था के इंजन में डीजल की तरह होगी, हम डीजल डालेंगे, चाबी घुमाएंगे और हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था फिर से चालू हो जाएगी और लोगों को रोजगार मिलेगा।’
बिहार की आठ लोकसभा सीट पर बाकी है चुनाव
बता दें कि लोकसभा चुनाव के आखिरी दौर में बिहार की आठ सीटों पर चुनाव होने हैं। बिहार में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। इस गठबंधन में कई और पार्टियां में शामिल हैं। इसका मुकाबला जेडीयू, बीजेपी और एलजेपी के गठबंधन से होना है।
क्या है ‘न्याय’ योजना?
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान करते हुए कहा, ‘हम 5 करोड़ परिवारों के 25 करोड़ लोगों को न्याय देने जा रहे हैं।’ याद रहे कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार ने इसी बजट में 12 करोड़ गरीब किसानों के लिए सालाना 6 हजार रुपये दिए जाने का ऐलान किया था।