जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने पीएम नरेंद्र मोदी पर बसपा सुप्रीमो मायावती के दिए गए बयान पर उन्हें आड़े हाथों लिया है । अठावले ने कहा है कि मायावती अगर शादीशुदा होतीं तो उन्हें पता होता कि पति को कैसे संभालना है’।
गौरतलब है कि इससे पहले बीएसपी प्रमुख मायावती ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमला करते हुए कहा था कि राजनीतिक लाभ के लिए अपनी पत्नी तक को छोड़ चुके मोदी बहन और पत्नियों की इज्जत करना क्या जानेंगे। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा नेताओं की पत्नियां अपने पतियों के मोदी के पास जाने से डरती हैं।
मायावती ने सोमवार को यहां जारी एक बयान में कहा था, ‘राजस्थान के अलवर में हुई दलित महिला के उत्पीड़न की घटना को लेकर वैसे तो नरेन्द्र मोदी चुप ही थे। लेकिन इस घटना पर मेरे बोलने के तत्काल बाद, वह इसकी आड़ में अपनी घृणित राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा इसलिए, ताकि चुनाव में उनकी पार्टी को कुछ राजनीतिक लाभ मिल जाये, लेकिन यह अति निन्दनीय और शर्मनाक है।’
अठावले ने पीएम नरेंद्र मोदी व उनकी पत्नी के संबंध में टिप्पणी को लेकर बसपा अध्यक्ष मायावती पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मायावती पीएम मोदी और उनकी पत्नी के बारे में बोलती रहती हैं। वह खुद शादीशुदा नहीं हैं, वह नहीं जानतीं कि परिवार क्या होता है। अगर वह शादीशुदा होतीं तो उन्हें पता होता कि पति से कैसे पेश आया जाता है। हम मायावती का सम्मान करते हैं। उन्हें इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘वैसे भी वह (मोदी) दूसरों की बहन-बेटियों की इज्जत करना क्या जानें, जब वह अपने राजनीतिक स्वार्थ के चलते अपनी बेकसूर पत्नी तक को छोड़ चुके हैं। मुझे तो यह भी मालूम हुआ है कि भाजपा में खासकर विवाहित औरतें अपने पतियों को मोदी के नजदीक जाते देख यह सोचकर घबराती हैं कि कहीं मोदी अपनी पत्नी की तरह हमें भी अपने पतियों से अलग ना करवा दें।’बीएसपी प्रमुख ने कहा, ‘महिलाओं से मेरा खास अनुरोध है कि वे इस किस्म के व्यक्ति को अपना वोट कतई न दें और यही आपका मोदी की छोड़ी गई पत्नी के प्रति सही सम्मान भी होगा।’