जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के चुनाव प्रचार शुक्रवार की शाम 5 बजे खत्म होने के बाद अब सभी नेता थोड़ा सा रिलैक्स महसूस कर रहे हैं और वो अब चुनावी रणनीति बनाने में जुट गए हैं, कई नेता भगवान की शरण में उनका आशीर्वाद भी ले रहे हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी चुनाव प्रचार की भागदौड़ से फारिग होकर बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने गुजरात स्थित सोमनाथ मंदिर पहुंचे।
अमित शाह ने मंदिर में पूजा अर्चना की और सोमनाथ बाबा का आशीर्वाद लिया,अमित शाह यहां अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। गौरतलब है अमित शाह जब सोमनाथ मंदिर के दर्शन कर रहे थे उसी वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उत्तराखंड में बाबा केदारनाथ के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की।
ADVERTISEMENT