जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने एग्जिट पोल्स को खारिज करते हुए अपने कार्यकर्ताओं से हौंसला बनाए रखने की अपील की है। प्रियंका गांधी ने एक ऑडियो संदेश जारी कर कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे समाचार चैनलों पर आए एग्जिट पोल पर भरोसा ना करें और स्ट्रॉंग रूम तथा मतगणना केंद्रों की निगरानी करें।
संदेश में प्रियंका ने कहा, ‘प्यारे कार्यकर्ता भाईयो और बहनों, अफवाहों और एग्जिट पोल से हिम्मत मत हारिए। ये आपका हौंसला तोड़ने के लिए फैलाई जा रही है। इस बीच आपकी सावधानी और भी महत्वपूर्ण बनती है। स्ट्रॉग रूम और काउंटिग सेंटर में डटे रहिए और चौकन्ने रहिए। हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी मेहनत और आपकी मेहनत रंग लाएगी।’
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना केंद्रों पर डटे रहें। कार्यकर्ताओं को जारी ऑडियो संदेश में प्रियंका ने कहा, ‘आप लोग, अफवाहों और एग्जिट पोल से हिम्मत मत हारिए। ये अफवाहें आपका हौसला तोड़ने के लिए फैलाई जा रही हैं। इस बीच आपकी सावधानी और भी महत्वपूर्ण बन जाती है। स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना केंद्रों पर डटे रहिए और चौकन्ने रहिए।’
19 मई को आखिरी और सातवें चरण में हुए वोटिंग के बाद आए एग्जिट पोल के नतीजों में जहां बीजेपी और एनडीए के लिए जहां अच्छी खबर आई हैं वहीं विपक्ष के लिए ये नतीजे निराश करने वाले हैं। अधिकतर एग्जिट पोल्स में भाजपा नीत एनडीए को बहुमत के लिए जरूरी 272 सीटों से कहीं अधिक 300 प्लस सीट मिलने की संभावना व्यक्त की गई है।
इन एग्जिट पोल में साफ दिख रहा है कि देश में अभी भी ब्रांड मोदी का जलवा बरकरार है और वह पहले की तुलना में और अधिक मजबूत हुए हैं। एग्जिट पोल के नतीजे यदि परिणामों में तब्दील होते हैं तो फिर उन्हें दूर-दूर तक कोई चुनौती देते हुए नहीं दिख रहा है।
कैसै है विभिन्न न्यूज चैनलों का सर्वे
टाइम्स नाउ वीएमआर का सर्वे के मुताबिक भाजपा नीत वाले एनडीए को चुनाव में 306, यूपीए को 132, महागठबंधन को 20 तथा अन्य को 84 सीटें मिल सकती हैं। न्यूज18 इपसस के मुताबिक एनडीए को 336 मिल सकती है। वहीं इंडिया टुडे-एक्सिस के मुताबिक एनडीए को 353, यूपीए को 94, महागठबंधन को 13 तथा अन्य को 82 सीटें मिल सकती हैं। न्यूज24 चाणक्य के एक्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 350, यूपीए को 95 तथा अन्य को 97 सीटें मिल सकती हैं।
‘हमारी और आपकी मेहनत का फल मिलेगा’
प्रियंका ने कहा, ‘हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी और आपकी मेहनत का फल मिलेगा’ बता दें कि 19 मई को आए लगभग सभी प्रमुख एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है। एग्जिट पोल के अनुमान जारी होते ही विपक्षी दलों में खलबली मच गई है। विपक्ष के नेताओं ने एक स्वर में एग्जिट पोल से नाइत्तेफाकी जाहिर की है। वहीं विरोधियों ने ईवीएम और चुनाव प्रक्रिया को लेकर सवाल भी उठाए हैं।
15 सीटों पर दिग्गजों का रण
लोकसभा चुनाव के आखिरी रण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर वोट डाले गए। सातवें चरण के चुनाव में यूपी की 13 सीटों के अलावा पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, पंजाब की 13, हिमाचल प्रदेश की 4, मध्य प्रदेश की 8, झारखंड की 3 सीटों सहित चंडीगढ़ संसदीय सीट पर कई दिग्गज उम्मीदवार अपना दांव आजमा रहे हैं। आखिरी चरण के मतदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा शत्रुघ्न सिन्हा, सनी देओल, मीसा भारती और किरण खेर जैसी शख्सियतें शामिल हैं। सातवें चरण का चुनाव बीजेपी, कांग्रेस समेत बाकी दलों के लिए लिटमस टेस्ट की तरह है। इसके लिए सभी पार्टियों के नेताओं ने चुनाव प्रचार में सारी ताकत झोंक दी तो वहीं पश्चिम बंगाल में अमित शाह के रोड शो में बवाल के बाद चुनाव आयोग ने सख्ती बरतते हुए चुनाव प्रचार का समय कम कर दिया था। एक नजर आखिरी चरण के चुनाव की चर्चित सीटों और दिग्गज उम्मीदवारों पर-
एग्जिट पोल सही नहीं: अमरिंदर सिंह
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एग्जिट पोल्स को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि इनके सही होने पर संदेह है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि कांग्रेस प्रदेश के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन करेगी। ज्यादातर पोल्स में केंद्र में NDA सरकार को स्पष्ट बहुमत के करीब बताया गया है जबकि पंजाब में कांग्रेस को 13 में से 9-10 सीटें आने की संभावना जताई गई है।
कैप्टन ने कहा कि 50 साल की राजनीति में उन्होंने एग्जिट पोल पर विश्वास करने का कोई कारण नहीं पाया क्योंकि अधिकांश में सही नतीजे का अनुमान नहीं लगाया जा सका। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, ‘ज्यादातर अनुभव यही बताता है कि अगर मैं पंजाब में वोटर्स के रुख का अध्ययन करूंगा तो मैं पूरी तरह सही अनुमान नहीं लगा पाऊंगा, इसलिए यह एग्जिट पोल कैसे सही हो सकता है।’