जनजीवन ब्यूरो
पटना । बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे खुला पत्र में कहा कि आपकी टिप्पणी से न केवल उन्हें बल्कि पूरे बिहार को चोट पहुंची है। मोदी ने हाल ही में बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में रैली के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए पर टिप्पणी की थी। इसके जवाब में नीतीश कुमार ने बुधवार को मोदी को एक ‘खुला पत्र’ लिखा है।
उन्होंने लिखा, ”आप फिर से इस राज्य का दौरा करने वाले हैं, इसलिए मैं उन सब लोगों की तरफ़ से आपको पत्र लिख रहा हूं जो आपके बयान से आहत हुए हैं ।”
उन्होंने आगे लिखा, ”आपके शब्दों से एक बहुत बड़ी संख्या में लोग आहत हुए हैं. आप जिस पद पर हैं, ऐसे में यह और भी अशोभनीय है।”
उन्होंने लिखा, ”हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी आपके साथी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी कहा था कि बिहार के डीएनए में जातिवाद है।”
वो लिखते हैं, ”जिन लोगों पर टिप्पणी की गई हैं, यह वही लोग हैं जिन्होंने आपको चुनाव में इतने बड़े मत से जीत दिलाई. ऐसे में जब इस तरह के बयान दिए जाते हैं तो इन लोगों का विश्वास आपके ऊपर डगमगाता है।”
नीतीश कुमार ने पत्र में लिखा कि वो बिहार के बेटे हैं और महात्मा गांधी, राम मनोहर लोहिया और जयप्रकाश नारायण के बताए मार्गों पर चलते हैं।
उन्होंने लिखा, ”मैं बिहार का बेटा हूं और मेरा डीएनए वही है जो बिहार के बाक़ी लोगों का है। मैंने अपने 40 साल के सार्वजनिक जीवन में लोगों की भलाई के लिए काम किया है।”