जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली: एनडीए की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में हमारे बेहतर कामों को जनता ने सराहा है और उसका असर भी मतदाताओं में दिखाई दिया।
23 मई को चुनाव नतीजों से पहले बीजेपी के केंद्रीय दफ्तर में मोदी मंत्रिमंडल के सदस्यों और एनडीए के घटक दलों की बैठक हुई। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे। इस बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ एनडीए के घटक दलों ने पीएम को सम्मानित किया
मोदी मंत्रिमंडल के केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि पीएम मोदी ने कहा कि यह चुनाव उनके लिए तीर्थयात्रा की तरह था।
पीएम मोदी ने कहा कि वो अपनी जिंदगी में बहुत चुनाव प्रचार देखे। लेकिन मौजूदा चुनाव प्रचार अलग था। तोमर के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में इस सरकार ने कई बड़े फैसले किए और यह खुशी की बात है कि हम योजनाओं को जमीन पर उतारने में कामयाब भी हुए।
एनडीए की बैठक में पीएम मोदी के बोल
- ईवीएम पर पीएम मोदी ने कहा कि इस विषय पर चुनाव आयोग अपने रुख को साफ कर चुका है। यही नहीं इस विषय पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी सामने आ चुका है। उन्होंने ईवीएम में छेड़छाड़ के विषय पर अपनी बात रखी।
- पीएम मोदी ने कहा कि भारत की चुनाव प्रणाली दुनिया के लिए उदाहरण की तरह है। लेकिन दुर्भाग्य की बात ये है कि ईवीएम के जरिए देश और दुनिया के सामने अलग तस्वीर पेश की जा रही है।
- एनडीए दलों की बैठक में तीन पेज का प्रस्ताव पास किया गया। इस प्रस्ताव में देश के लिए 2022 तक के मसौदे को रखा गया।
- पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए लोगों की आकांक्षाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया था। ये खुशी की बात है कि हम लोग जनता की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं।
इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि हम 110 फीसद आश्वस्त हैं कि एक बार फिर मोदी की अगुवाई में हम सरकार बनाने जा रहे हैं। ईवीएम के मुद्दे पर हरसिमरत कौर ने कहा कि जब तीन राज्यों में चुनाव जीतते हैं तो ईवीएम में कोई खामी नजर नहीं आती है। लेकिन एग्जिट पोल के नतीजों के बाद विपक्षी दलों को सिर्फ खामी नजर आ रही है।
इस मौके पर गिरिराज सिंह ने कहा कि कुछ लोगों की आदत बन चुकी है कि वो पीएम मोदी पर आधारहीन निशाना साधते रहते हैं। लेकिन सच तो ये है कि देश की जनता को मोदी जी पर भरोसा है जो आपको नतीजों से पहले और बाद में भी दिखाई देगा।बता दें कि एग्जिट पोल के ज्यादातर नतीजों में एनडीए को 300 से ऊपर सीटें मिलती हुई नजर आ रही है। इन नतीजों के बारे में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विपक्ष को हार की डर सता रहा है और उसका नतीजा विपक्षी दलों में बौखलाहट के रूप में देखा जा रहा है।